नई दिल्ली: केंद्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने आज IIT मद्रास में भारत के पहले 5G ऑडियो और वीडियो कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया। पूरे नेटवर्क को भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है। अश्विनी वैष्णव ने खुद इस संबंध में जानकारी दी है। वैष्णव ने ट्विटर पर कहा है कि, 'IIT मद्रास में 5जी कॉल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया गया। संपूर्ण एंड टू एंड नेटवर्क भारत में डिजाइन और विकसित किया गया है।' वैष्णव ने कहा कि, 'यह माननीय प्रधानमंत्री के दृष्टिकोण की प्राप्ति है। उनकी दृष्टि भारत में विकसित, भारत में निर्मित और विश्व के लिए बनाई गई हमारी अपनी 4G, 5G प्रौद्योगिकी स्टैक है। हमें इस संपूर्ण प्रौद्योगिकी स्टैक के साथ विश्व को जीतना है।' दूरसंचार विभाग अगले हफ्ते 5जी स्पेक्ट्रम नीलामी प्रस्ताव को अंतिम मंजूरी के लिए केंद्रीय कैबिनेट के पास ले जाने की संभावना है। TRAI के प्रमुख पीडी वाघेला ने कहा कि डिजिटल तकनीक शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा, कृषि, ऊर्जा और अन्य क्षेत्रों में सेवा वितरण को बदल रही है। इस संदर्भ में उन्होंने नीतियों और विनियमों को तैयार करने के लिए विभिन्न क्षेत्रों के बीच एक सक्षम और सहयोगात्मक दृष्टिकोण की अपील की है। बता दें कि इस महीने की शुरुआत में पीएम नरेंद्र मोदी ने IIT मद्रास में देश के पहले 5G परीक्षण का उद्घाटन किया था, ताकि स्टार्टअप और उद्योग के खिलाड़ी स्थानीय रूप से अपने उत्पादों का परीक्षण और सत्यापन कर सकें, साथ ही विदेशी सुविधाओं पर निर्भरता कम कर सकें। Koo App Aatmanirbhar 5G ???????? Successfully tested 5G call at IIT Madras. Entire end to end network is designed and developed in India. View attached media content - Ashwini Vaishnaw (@ashwinivaishnaw) 19 May 2022 पीएम मोदी बोले- 18 राज्यों में भाजपा की सरकार, 1300 से अधिक विधायक, लेकिन हमें रुकना नहीं है... शिवसेना नेता संजय राउत बोले- काशी और मथुरा हमारे लिए बेहद जरुरी, लेकिन... राज ठाकरे का अयोध्या दौरा स्थगित, भाजपा सांसद ने कहा था- यूपी की धरती भी न छु सकेंगे