जम्मू कश्मीर में चेनानी और नाशरी के बीच एशिया की सबसे लामी टनल बनाई गयी है. 9 किलोमीटर लंबी इस टनल को बनाने में 3800 करोड़ रूपए का खर्च आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2 अप्रैल को इस टनल का उद्धघाटन किया जायेगा. ये टनल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 'Make in India' के तहत बनाई गयी है. इसे भारतीय कंपनी द्वरा बनाया गया है. टनल के शुरू होते है जम्मू में सफर किसी भी मौसम में आसान होगा. इस टनल से 2 घंटे के सफर को महज़ 15 मिनट का कर दिया है. तो चलिए आपको दिखातें है इस ख़ास टनल का विडियो. काम्या पंजाबी ने शेयर किया प्रत्युषा बनर्जी की आखिरी शार्ट फिल्म का टीज़र, Must Watch इस छोटी बच्ची का क्यूट वीडियो इंटरनेट पर हो रहा है वायरल एक दिन RD Sharma के नाम, देखिये ये फनी विडियो