दुबई: एशिया कप 2018 के सुपर फोर मुक़ाबले में आज भारत और पाकिस्तान के बीच रोमांचक मुक़ाबला चल रहा है, चौके, छक्के, विकेट्स सभी कुछ इस मैच में देखने को मिल रहा है. पाकिस्तान ने निर्धारित पचास ओवर में भारत के सामने 238 रनों का लक्ष्य रखा है. ग्रुप स्टेज मैच में भारत द्वारा 8 विकेट से करारी हार झेल चुका पाकिस्तान ने आज के एक दिवसीय मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. पाकिस्तान धीमी लेकिन सधी हुई शुरआत की तरफ बढ़ ही रहा था कि फिरकी गेंदबाज़ चहल ने पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज़ इमाम उल हक़ को 10 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू करके पाकिस्तान को पहला झटका दिया. एशिया कप के दौरान 32वां जन्मदिन मनाएंगे अंबाती रायुडू पाक के दूसरे ओपनर फखर ज़मान अच्छी बल्लेबाज़ी कर रहे थे, लेकिन कुलदीप यादव के एक गेंद पर उनका संतुलन बिगड़ा और वे 31 रन के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू हो गए. इसके बाद तीसरा झटका भी पाकिस्तान को जल्द ही लग गया, जब बाबर आज़म को चहल ने शानदार फील्डिंग करते हुए रन आउट कर दिया, आज़म ने 9 रन बनाए. फिर कप्तान बने धोनी, किया कुछ ऐसा पाकिस्तान 58 रन पर अपने 3 महत्वपूर्ण विकेट गँवा चुका था, तब अनुभवी खिलाड़ी शोएब मलिक और सरफ़राज़ अहमद ने मोर्चा संभाला और चौथे विकेट के लिए 107 रन की साझेदारी की. लेकिन इसी समय सरफ़राज़, कुलदीप की एक गेंद पर रोहित शर्मा को कैच थमा बैठे, वे 6 रन से अपना अर्धशतक चुके, लेकिन शोएब मलिक ने आसिफ अली के साथ स्कोर को बढ़ाना जारी रखा, मलिक ने अच्छे शॉट्स लगाए और 78 रन की पारी खेली, वे बुमराह का शिकार बने, खतरनाक नज़र आ रहे आसिफ अली 21 गेंदों में 30 रन बनाकर चहल की गेंद पर आउट हुए. इसके बाद शादाब खान भी बुमराह की एक शानदार गेंद पर बोल्ड हो गए उन्होंने 10 रन बनाए. स्पोर्ट्स अपडेट:- एशिया कप 2018 : बांग्लादेश पर भारत की जबरदस्त जीत ये 5 चीज़ें मंसूर अली खान को बनाती हैं 'टाइगर पटौदी' फिर कप्तान बने धोनी, किया कुछ ऐसा