एशियन गेम्स 2018: टुटा 86 साल पुराना रिकॉर्ड, हॉकी में भारत की 26-0 से बड़ी जीत

जकार्ता: एशियाई खेलों में भारत की हॉकी टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए हांगकांग को 26 -0 के बड़े अंतर से हरा दिया है.  यह एशियाई खेलों में सबसे बड़ी जीत का नया रिकॉर्ड है, इसके साथ ही यह भारत के हॉकी इतिहास में सबसे बड़ी जीत है. भारत ने 1932 ओलंपिक में अमेरिका को 24-1 के अंतर से मात दी थी, इस तरह भारत ने अपना 86 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

भारतीय गेंदबाज़ों के सामने नतमस्तक इंग्लिश टीम, मुट्ठी में तीसरा टेस्ट

भारतीय टीम ने शुरू से ही हांगकांग पर दबाव बनाए रखा और पहले हाफ में ही 14 गोल दाग दिए, जबकि हांगकांग की टीम एक भी गोल नहीं कर सकी. भारत के लिए मैच का पहला गोल मैच के दूसरे मिनट में आकाशदीप सिंह ने किया, इसके बाद मनप्रीत ने दूसरे मिनट में ही एक और गोल जड़कर टीम इंडिया की बढ़त को दुगना कर दिया. शुरुआती चार मिनट में टीम इंडिया 4-0 की बढ़त हासिल कर ली. 

विराट कोहली ने बनाया 23वां टेस्ट शतक, फिर खड़ा किया नया रिकॉर्ड

मैच के दूसरे हाफ में भारतीय टीम ने पहले की अपेक्षा कम गोल किए, लेकिन 12 गोल कर भारत ने 26-0 से सबसे बड़ी जीत दर्ज कर ली. इससे पहले भी भारतीय टीम ने अपने पिछले मैच में इंडोनेशिया के खिलाफ 17-0 के बड़े अंतर से हराया था, वहीं भारत की महिला हॉकी टीम ने भी का कज़ाकिस्तान को 21-0 से बड़ी मात दी थी. 

 स्पोर्ट्स अपडेट:-

एशियाई गेम्स 2018: कुश्ती में विनेश ने भारत को दिलवाया दूसरा 'स्वर्ण'

पीठ दिखाकर मैदान छोड़ भागे अश्विन, कोच रवि शास्‍त्री ने निकाली भड़ास

मैं नही बनना चाहता देव मुझे तो हार्दिक ही रहने दो, क्योंकि मैं...

Related News