नई दिल्ली: साक्षी के बाद फोगट बहनो की एक बहन विनेश फोगट ने एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप में (55 किग्रा) वजन वर्गो में भाग लिया, हालांकि वो इस मैच को जीत ना सकी, लेकिन वो अपनी वापसी से खुश है बताते चले विनेश चोट लगने की वजह से काफी लम्बे समय से बाहर चल रही थी. वही उन्होंने इस मैच में जापानी पहलवाना साई नानजो को कड़ी चुनौती दी. लेकिन इसके बावजूद भी वो जापानी पहलवान से 4-8 पराजय हो गई. विनेश ने क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान की सेवारा एशमुरातोवा को 10-0 से और सेमीफाइनल में चीन की कि झांग को 4-0 से हराकर स्वर्ण पदक दौर में प्रवेश किया था. वही हार के बाद विनेश ने मीडिया से कहा कि, इस वजन वर्ग में रजत पदक जीतकर मै खुश हैं. उसके बाद उन्होंने कहा कि, 55 किग्रा वर्ग में भाग लेना और रजत पदक जीतना संतोषजनक है. मैं अपनी वापसी से खुश हूं. जूही की मुहीम, जितने छक्के उतने पौधे Good News : धोनी फिर बने IPL टीम के कप्तान कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने किया राहुल द्रविड़ पर सवालिया ट्वीट