डोनाल्ड बोले अमेरिका भी मासूम नहीं

वाशिंगटन : अभी प्रसारित नहीं हुए एक साक्षात्कार में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस के राष्ट्रपति व्लादीमीर पुतिन का सम्मान करने के बावजूद उन्हें  हत्यारा बताए जाने पर कहा कि अमेरिका में भी 'कई हत्यारे' हैं, अमेरिका भी इतना मासूम नहीं है.

उल्लेखनीय है कि एक विशेष साक्षात्कार में फॉक्स न्यूज को ट्रम्प ने बताया कि मैं कई लोगों का सम्मान करता हूं, लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि मैं उनके साथ जा रहा हूं. रूस के साथ न जाने से बेहतर उसके साथ जाना है. रूस अगर आईएसआईएस और दुनिया भर में इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ जंग में हमारी मदद करता है, जो एक बड़ी लड़ाई है तो ये अच्छी बात है.

साक्षात्कारकर्ता  ने रूसी सरकार पर लगे हत्या कराने के आरोपों का हवाला देकर रूसी नेता को 'हत्यारा' कहा, तो ट्रंप ने कहा वहां कई हत्यारे हैं . हमारे यहां भी कई हत्यारे हैं. अमेरिका भी मासूम नहीं है. बता दें कि बातचीत के करीब एक घंटे की बातचीत में ट्रंप और पुतिन ने आईएसआईएस के खिलाफ 'वास्तविक समन्वय' स्थापित करने पर सहमति जताई थी, जिसकी व्हाइट हाउस ने खुद ही महत्वपूर्ण शुरुआत बताकर तारीफ की थी.

ट्रंप को झटका, ट्रेवल बैन के फैसले पर कोर्ट की रोक

रिवोल्युशनरी गार्ड ने आतंकी को चेताया

 

Related News