Google Interview : दर्जनों डिग्रीधारी भी नही दे पाएंगे इन 10 सवालों के जवाब ?

नई दिल्ली : आज के समय में चाहे सरकारी हो या निजी क्षेत्र हो इंटरव्यू प्रक्रिया हर क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण रोल अदा करती हैं. हर किसी का सपना होता ही कि वह बड़ी से बड़ी कंपनी में जॉब करें. लेकिन वहीं अगर आप गूगल में जॉब करने का सपना संजोए बैठे हैं, तो आपको उससे पहले हमारे द्वारा बताए जा रहे google interview में पूछे गए कुछ सवालों पर गौर करने की जरूरत हैं. अगर आप गूगल में नौकरी चाहते हैं, और आप इसकी इंटरव्यू प्रक्रिया या google interview में पूछे जाने वाले या पूछे गए सवालों के बारे में जानना चाहते हैं, तो आप नीचे ध्यान पूर्वक जानकारी अर्जित करें. आज हम आपको google interview में पूछे गए 10 सवालों के बारे में बताएंगे. जिनका जवाब देना तो दूर आप उनके बारे में सुनकर ही हार मान लेंगे.

1. मैं HTML 5 के महत्व के बारे में पहले लैरी पेज और फिर अपनी दादी को कैसे समझाऊंगा?

2. एक बिलियन डॉलर और एक अंतरिक्ष यान से आप मानव जाति की समस्या कैसे हल करेंगे।

3. मानिए आपको शुरूआत से गूगल मैप बनाकर, गेटवे ऑफ इंडिया पर खड़े व्यक्ति को इंडिया गेट का रास्ता समझाना हो तो आप कैसे करेंगे?

4. हर साल ऐसे कितने छात्र होंगे जो कि कॉलेज सीनियर हैं, चार साल चलने वाले स्कूल में पढ़े हैं और ग्रैजुएशन कर के यूएस में जॉब कर रहे हैं ?

5. डाउनटाउन सैन फ्रांसिस्को में बेघर लोगों की समस्या को कैसे दूर करेंगे?

6. प्रश्न- घास के टाल में सुई ढूंढने के कितने तरीके आप सोच सकते हैं?

7. प्रश्न- अगर आपको अपनी पूरी जिंदगी कमरे में आते वक्त एक गाना बजे तो आप कौन सा गाना चुनेंगे ?

8. प्रश्न- हर साल अमरीका में लगभग कितनी बार बाल कटते होंगे ?

9. convex hull के लिए उपाय ढूँढें और इसकी जटिलता के बारे में बताएं ?

10. एक probability formula लिखें और बताएं कि अगर 32 बिट बाइनरी संख्‍या में 1 जोड़ दिया जाता है तो कितने बिट बदल जाएंगे ?

VIVO अगले माह पेश करेंगी डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर स्मार्टफोन

भारत में लॉन्च हुआ VIVO का फेस अनलॉक फीचर से लैस स्मार्टफोन

Vivo V9 को टक्कर देगा Mi का अपकमिंग बजट फोन

Related News