एस्पिरिन की गोलिया दिलाएगी डेंड्रफ से छुटकारा

अगर आप भी अपने बालो के डेंड्रफ से परेशान तो तो हमारे द्वारा बताये गए तरीको के प्रयोग करे.इन तरीको को अपना कर आप बहुत जल्दी ही अपने डेंड्रफ से छुटकारा पा सकते है.

आइये जानते है डेंड्रफ से छुटकारा पाने के आसान उपाय -

1-डैंड्रफ से छुटकारा पाने का सबसे अच्छा तरीका है मेथी दाना. मेथी के दानो को रात में भिगो दे. फिर सुबह इन दानो का पेस्ट बना ले फिर इसमें निम्बू के रस की कुछ बूंदे डाल कर बालो में लगाए. आधे घंटे बाद बालो को ठन्डे पानी से धो ले.

2-कॉस्टर आयल को गर्म करके इसमें नारियल और तिल का तेल मिलाये और फिर इस तेल से अपने बालो की मालिश करे.

3-दही में निम्बू का रस मिलाकर अपने बालो में लगाए.ऐसा करने से आपके सर का डेंड्रफ चला जायेगा.

4-पानी में तेजपत्ते को डाल उबाल ले फिर इसमें लेवेंडर आयल और निम्बू का रस मिलाये और रोज इस तेल से अपने सर में मालिश करे. बालो से रूसी की समस्या खत्म हो जाएगी.

5-डेंड्रफ को दूर करने के लिए निम्बू के रस में सरसो का तेल और दही मिला कर बालो में लगाए और एक घाटे बाद बालो को धो ले.

6-एस्पिरिन की गोलीयो को शैम्पू में मिलाकर बालो में लगाने से भी डेंड्रफ की समस्या में आराम मिलता है.

ब्यूटी को बढ़ाने के लिए करे एल्कोहल का इस्तेमाल

जानिए क्या है अदरक के स्किन के लिए फायदे

पिम्पल्स से पाना है छुटकारा तो करे नीम के फेस पैक का इस्तेमाल

Related News