पुणेः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 में अपनी पार्टी के लिए प्रचार में जुटे एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस एक कमजोर पार्टी बताया है. पुणे में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ओवैसी ने कहा कि, 'कांग्रेस कमजोर हो चुकी है, अब उसे विश्व का सबसे ताकतवर का कैल्शियम का इंजेक्श देकर भी नहीं बचाया जा सकता है.कांग्रेस पतन की ओर जा रही है, कोई भी उसे बचा नहीं सकता है, क्योंकि वह स्वयं लड़ना नहीं चाहती है.' इससे पहले 2 अक्टूबर को औरंगाबाद में गांधी जयंती के अवसर पर बोलते हुए AIMIM प्रमुख और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा था कि आज के गोडसे देश को बर्बाद कर रहे हैं. उन्‍होंने कहा था कि नाथूराम गोडसे ने तो गांधी को गोली मारी थी, लेकिन मौजूदा गोडसे गांधी के हिंदुस्‍तान को खत्‍म कर रहे हैं. जो महात्मा गांधी के मानने वाले हैं, मैं उनसे कह रहा हूं कि इस वतन-ए-अजीज को बचा लो. विधानसभा चुनावों को देखते हुए ओवैसी ने औरंगाबाद से एआईएमआईएम के मौजूदा सांसद इम्तियाज का उल्लेख करते हुए कहा था कि जब दुनिया ये समझ रही थी कि हिंदुस्तान में हर जगह भाजपा का तूफान चल रहा है तो लोग मजाक उड़ाते थे कि इम्तियाज यहां से कैसे जीतेगा ....लेकिन आपकी मोहब्बत को और अल्लाह ताकत दे... क्‍योंकि लोग समझ रहे थे कि हमारी सफलता हैदराबाद तक ही रहेगी मगर अल्लाह ने ये कर दिखाया कि आज औरंगाबाद में हम जीते.' शेख हसीना को प्रियंका गाँधी ने लगाया गले, कहा- लंबे समय से था इंतजार सगाई समारोह में शामिल होने कार से जा रहा था परिवार, सामने से आए ट्रक ने मार दी टक्कर, 4 की मौत निकाय चुनाव से पहले कमलनाथ सरकार को बड़ा झटका, गवर्नर ने इस अहम अध्यादेश को नहीं दी मंजूरी