असम कृषि विश्वविद्यालय में आई वैकेंसी के लिए जल्द ही करें अप्लाई

AAU job recruitment 2017 : असम कृषि विश्वविद्यालय ने डायरेक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है.इस भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक अभ्यर्थी समय पर आवेदन करें.आवेदन करने से पहले अभ्यर्थी भर्ती से संबंधित समस्त नियम -निर्देश पढ़ें.इसके पश्चात् ही आवेदन करें.

शैक्षिक योग्यता - स्नातक डिग्री / इंजीनियरिंग डिग्री / मास्टर डिग्री / पीएच.डी. डिग्री अथवा इसके समकक्ष डिग्री होने पर भी मान्य हैं.अन्य जानकारी के लिए लिंक पर जाएं-

रिक्त पदों की संख्या - 38 पद रिक्त पदों का नाम - पोस्ट - 1,7,9 हेतु 8-10 साल का एक्सपीरियंस आवश्यक है 1. डायरेक्टर ऑफ एक्सटेंशन एजुकेशन इंस्टिट्यूट (Director of Extension Education Institute - N.E. Region) 2. एग्रीकल्चर इंजीनियर (Agriculture Engineer) 3. असिस्टेंट रिसर्च इंजीनियर (Assistant Research Engineer) 4. असिस्टेंट फ़ूड माइक्रोबायोलॉजिस्ट (Assistant Food Microbiologist) 5. साइंटिस्ट / जे.आर.ओ. (Scientist / J.R.O.)   6. सीनियर रिसर्च असिस्टेंट (Senior Research Assistant - T-6) 7. रिसर्च इंजीनियर (Research Engineer) 8. असिस्टेंट प्रोफेसर (Assistant Professor) 9. सीनियर साइंटिस्ट एंड हेड (Senior Scientist & Head) 10. सब्जेक्ट मैटर स्पेशलिस्ट (Subject Matter Specialist) 11. जूनियर एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट (Junior Administrative Assistant) आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि - 17-05-2017

आयु सीमा क्या है - उम्मीदवार की आयु 01-01-2017 के अनुसार 60 (पोस्ट - 1) / 38 (पोस्ट - 2-6,8,10,11) / 47 (पोस्ट - 7,9) वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इस जॉब में सिलेक्शन कैसे होगा - इस Govt Job के लिए, शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर उमीदवार का चयन किया जाएगा.

सैलरी कितनी मिलेगी - नोटिफिकेशन के अनुसार वेतनमान इस प्रकार है - पोस्ट 1 - 37,400-67,000 /- रुपये एवं 10,000 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 2-6 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 6,000 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 7,9 - 37,400-67,000 /- रुपये एवं 9,000 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 8 - 25,000 / 30,000 (For Ph.D. Degree Holder) /- रुपये पोस्ट 10 - 15,600-39,100 /- रुपये एवं 5,400 /- रूपए ग्रेड पे पोस्ट 11 - 5,200-20,200 /- रुपये एवं 3,300 /- रूपए ग्रेड पे

अधिक जानकारी के लिए लिंक - http://www.aau.ac.in/index.php/recruitment

एमबीबीएस डिग्री / बीडीएस डिग्री / पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री धारक के लिए एक बेहतर जॉब

कर्नाटक मनीपाल यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर, लेक्चरर, रीडर, सीनियर रेसिडेंट पदों पर होगी भर्ती

कर्नाटक राज्य पुलिस -वेल बीइंग ऑफिसर पदों पर भर्ती

तेलंगाना एनिमल हसबेंडरी डिपार्टमेंट में वेटनरी असिस्टेंट सर्जन पदों पर भर्ती

IREL Job recruitment 2017: बहुत से पदों पर होगी भर्ती

 

Related News