गुवाहाटी: असम में कोरोना संक्रमण के कारण 14 और मरीजों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 5,357 पर पहुंच गया है. सूबे में 975 नए संक्रमण के केस मिले हैं, जिससे अब संक्रमित मामलों की कुल संख्या बढ़कर 5,72,546 पर पहुंच गई है. 975 नए मामलों में से 121, कामरूप मेट्रो से, 76 लखीमपुर से, 61 सोनितपुर से और 60 डिब्रूगढ़ से सामने आए हैं. स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया है कि सूबे में कम से कम 1,347 कोरोना मरीजों की मौत अन्य कारणों से हुई है. प्रदेश में अब तक 1,94,18,631 सैंपल्स की जांच की गई है, जिसमें से शुक्रवार को किया गया 1,15,049 सैंपल्स का टेस्ट शामिल है. राज्य में कोरोना से मृत्यु दर 0.94 फीसद और सकारात्मकता दर 0.85 फीसद है. बुलेटिन में कहा गया है कि पूर्वोत्तर राज्य में इस समय 10,372 सक्रीय मामले मौजूद हैं. कुल मिलाकर 1,266 मरीजों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिससे रिकवर होने वालों की कुल तादाद 5,55,470 हो गई है. प्रदेश ने अब तक 1,20,84,028 लोगों को COVID-19 का टीका लगाया है. इसमें से 21,11,498 को कोरोना वैक्सीन की दोनों खुराक दी जा चुकी हैं. वहीं दूसरी तरफ, भारत में बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस के 38,628 नए केस मिले हैं, 40,017 रिकवरी और 617 लोगों की कोरोना से मौत हुई. अब कुल मामलों की तादाद बढ़कर 3,18,95,385 हो गई है. अब देश में सक्रीय केस 4,12,153 हैं. अब तक कुल 3,10,55,861 कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं. वहीं संक्रमण के कारण देश में 4,27,371 लोगों की मौत हो चुकी है. देश में बीते 24 घंटों में कोरोना की 49,55,138 वैक्सीन लगाई गई हैं, जिसके बाद कुल टीकाकरण का आंकड़ा 50,10,09,609 पर पहुंच गया है. राष्ट्रीय हथकरघा दिवस आज, जानिए क्या है इसका महत्व और कैसे हुई शुरआत ? जारी हुए पेट्रोल-डीजल के दाम, जानिए क्या है आज भाव? हैदराबाद में आईपीएस परिवीक्षाधीनों की पासिंग आउट परेड में शामिल हुए गृह मंत्री नित्यानंद राय