गुवाहाटी: असम में भारतीय जनता पार्टी की सरकार को बड़ा झटका लग सकता है, असम सरकार में असम गण परिषद पार्टी की मंत्री अतुल बोरा ने केंद्र और राज्य सरकारों को धमकी देते हुए कहा है कि अगर केंद्र सरकार की तरफ से नागरिक संशोधन बिल 2016 पास किया जाता है तो उनकी पार्टी राज्य सरकार के साथ गठबंधन ख़त्म कर देगी. 2016 में हुए चुनाव में भाजपा और असम गण परिषद ने गठबंधन करते हुए सरकार बनाई थी. ABVP के कार्यकर्ताओं पर भड़के राहुल, बोले- यह कैसा संस्कार गौरतलब है कि नागरिक संशोधन बिल 2016 के अनुसार पाकिस्तान और बांग्लादेश के अल्पसंख्यक लोगों को भी आसानी से भारत की नागरिकता दिए जाने का प्रावधान है. इस बिल का उत्तर-पूर्व की सभी राज्यों में उग्र विरोध प्रदर्शन हो रहा है, राज्यों में राजनितिक दल इस बिल की विरोध में आंदोलन, धरना प्रदर्शन और रैली मार्च भी निकाल रहे हैं. राजनितिक दलों का कहना है कि इस बिल के पास होने से पाकिस्तानी और बांग्लादेशी लोग भारत में घुसे चले आएँगे और भारतवासियों के लिए मुसीबत बन जाएंगे. राफेल को लेकर लड़ती रही हमारी सरकारे और चीन ने बना लिया अपना नया लड़ाकू विमान 2016 में इस बिल को कैबिनेट से मंजूरी दे दी गई थी, लेकिन संसद में ये बिल अटक गया था, संसद ने इसे संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) को दे दिया था, हाल ही में जेपीसी ने राजनितिक दलों की राय जानने की लिए उत्तर पूर्वी राज्यों का दौरा भी किया था, लेकिन सहमति नहीं बन पाई थी. खबरें और भी:- CMD माधवन ने कहा, HAL ने 2017-18 में किया अब तक का रिकॉर्ड कारोबार पेट्रोल-डीजल के बाद अब वाहन और रसोई गैस की कीमते भी बढ़ेंगी आज फिर पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों ने तोडा रिकॉर्ड, हो जाएगी आपकी जेब खाली