भोपाल: मध्यप्रदेश में इस समय कोरोना संक्रमण बढ़ने लगा है। ऐसे में आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान असम दौरे पर है। सामने आने वाली जानकारी के मुताबिक आज सीएम शिवराज नाहरकटिया विधानसभा में बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में सभा करने वाले हैं। जी दरअसल CM बीजेपी प्रत्याशी तरंग गोगोई, दुलियाजान सीट पर तिरोश गोवाला और डिब्रूगढ़ सीट पर प्रशांत फुकन के समर्थन में प्रचार करने वाले हैं। आप सभी को हम यह भी बता दें कि, 'असम दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मीडिया से चर्चा की।' इस दौरान CM शिवराज ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है। असम दौरे पर जाने से पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का बयान सामने आया है। आज #Assam के नाहरकटिया, दुलियाजान और डिब्रूगढ़ विधानसभा में आयोजित जनसभाओं में जनता के समक्ष अपने विचार रखूंगा। असम की जनता से मेरा आग्रह है कि एक समृद्ध और सशक्त प्रदेश के लिए @BJP4Assam को वोट दें। #Vote4BJP pic.twitter.com/neqEAZZfws — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2021 हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, 'असम में चुनाव प्रचार के लिए जा रहा हूं।' इसी के साथ CM ने कांग्रेस पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि- 'PM मोदी के नेतृत्व में असम में हुआ विकास, कांग्रेस ने असम को कर दिया था बर्बाद!' इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'असम कांग्रेस सरकार के समय तबाही और बर्बादी की कगार पर खड़ा था, विदेशी घुसपैठ बढ़ गई थी, विकास के काम ठप थे,चारों ओर भ्रष्टाचार का बोलबाला था। प्रधानमंत्री के नेतृत्व में मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल ने विकास की नई गाथा लिखी है, आज असम सुशासन का प्रतीक है।' कांग्रेस ने 50 साल में असम को केवल बर्बाद किया लेकिन @BJP4Assam ने पिछले पाँच साल में असम को एक समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाया है जहाँ घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। आज मैं नाहरकटिया, दुलियाजान और डिब्रूगढ़ में आयोजित सभाओं में वहाँ की जनता को संबोधित करूंगा। — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) March 15, 2021 इसी के साथ उन्होंने लिखा है, 'कांग्रेस ने 50 साल में असम को केवल बर्बाद किया लेकिन भाजपा ने पिछले पाँच साल में असम को एक समृद्ध और विकसित प्रदेश बनाया है जहाँ घुसपैठियों के लिए कोई जगह नहीं है। आज मैं नाहरकटिया, दुलियाजान और डिब्रूगढ़ में आयोजित सभाओं में वहाँ की जनता को संबोधित करूंगा।' वैसे असम रवाना होने से पहले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर भी एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि, 'विभागों को तैयारी करने के निर्देश दिए हैं, हमने कुछ नियमों के साथ गाइडलाइन जारी की है।' Video: लावणी डांस कर पुणे के इस ऑटो ड्राइवर ने जीता लोगों का दिल, मिला मराठी फिल्म का ऑफर छात्राओं के कपड़ों में डालता था हाथ, नर्सिंग इंस्टिट्यूट का निदेशक परवेज आलम गिरफ्तार AIADMK के घोषणापत्र में CAA रद्द करने का वादा, सहयोगी भाजपा बोली- सवाल ही नहीं उठता