यूपी कांग्रेस समिति की है विधानसभा चुनाव पर नजर, किया संगठन विस्तार

लखनऊ: यूपी कांग्रेस समिति ने आने वाले विधानसभा इलेक्शन की तैयारियों की अपनी योजना के तहत संगठन को विस्तार दिया है. इसमें जातीय समीकरणों को देखते हुए दो नए उपाध्यक्ष, 6 नए महासचिव, 22 सेक्रेटरी तथा दो संगठन सेक्रेटरी बनाए गए हैं. संगठन विस्तार के पश्चात् अब राज्य समिति में 40 फीसदी पिछड़े वर्गो का प्रतिनिधित्व हो गया है. अति पिछड़े वर्गो पर खास ध्यान दिया गया है. सामान्य वर्गो को भी 30 फीसदी प्रतिनिधित्व प्राप्त हुआ है. 

साथ ही राज्य की राजनैतिक अवस्था को देखते हुए ब्राह्मणों को सबसे अधिक तवज्जो दी गई है. राज्य समिति में करीब 19 फीसदी ब्राह्मण हैं. अल्पसंख्यक समुदाय की भागेदारी 17 फीसदी है. विशेष रूप से कानपुर कैंट MLA सुहेल अख्तर अंसारी के माध्यम से बुनकर बेल्ट में पार्टी ने भूमि तैयार करने की रणनीति बनाई है. साथ ही सोमवार को विस्तार की गई समिति में कानपुर कैंट MLA सोहेल अख्तर अंसारी तथा योगेश दीक्षित को राज्य उपाध्यक्ष का जिम्मा दिया गया है. 

वही 6 नए महासचिव विवेकानंद पाठक, मकसूद खान, अंकित परिहार, विदित चौधरी, ब्रह्मस्वरूप सागर और प्रकाश प्रधान लोधी बनाए गए हैं. 22 नए सेक्रेटरी भी सम्मिलित किए गए हैं. ये हैं-हनुमंत विश्वकर्मा, मनोज तिवारी, त्रिभुवन नारायण मिश्रा, इमरान खान, कौशल त्रिपाठी, देवेंद्र श्रीवास्तव, मणींद्र मिश्रा, उज्जवल शुक्ल, राहुल राजभर, सैफ अली नकवी, अंशु तिवारी, सुनील विश्नोई, अवनीश कजला, मोहम्मद शोएब, असलम चौधरी, जितेंद्र कश्यप, योगेश तालान , कौशलेंद्र यादव, विकास अवस्थी, नीतम सचान, अखिलेश शुक्ला, पुष्पेंद्र सिंह को अप्पोइंटेड किया है. इसके अतिरिक्त संजीव शर्मा तथा अनिल कुमार यादव संगठन सेक्रेटरी बनाए गए हैं. इसके साथ ही कई बदलाव किये जा सकते है.

उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था पर मायावती ने उठाये प्रश्न, योगी सरकार को लेकर कही ये बात

कंगना से विवाद के बीच बढ़ा संजय राउत का कद, शिवसेना ने दिया ये अहम पद

विधायक को कोरोना होने के बाद मचा हड़कंप, विधानसभा सचिवालय की तैयारियों पर उठे सवाल

Related News