स्पोर्ट्स कार के लिए दुनिया में अपना नाम कर चुकी एस्टन मार्टिन अब ज़मीन को छोड़ आसमान फतह करने के इरादे से अपनी पहली फ्लाइंग कार से दुनिया जीतने का कॉन्सेप्ट मॉडल लेकर आई है. पेश किया है. Volante Vision Concept नाम की ये हवा हवाई कार आसमान की सैर के लिये तैयार की जा रही है. यह कॉन्सेप्ट एयरक्राफ्ट मॉडल कंपनी की पहली कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार मॉडल का तमगे के साथ तैयार की जा रही है . हवा से बातें करने वाली इस कार के बारे में और भी जानकारी- एस्टन मार्टिन ने इस कॉन्सेप्ट फ्लाइंग कार में लग्जरी पर्सनल ट्रांसपोर्टेशन पर जोर दिया गया है कंपनी ने इस मॉडल को क्रैनफील्ड यूनिवर्सिटी, क्रैनफील्ड एयरोस्पोस सलूशंस और Rolls-Royce के साथ मिलकर बनाया है. Volante Vision Concept मॉडल में सिर्फ 3 ही लोगों के बैठने की जगह है इसमें रोल्ज रॉयस की हाइब्रिड इलेक्ट्रिक तकनीक का इस्तेमाल किया जायेगा Marek Reichman इस Volante Vision Concept को तैयार करेंगे. जो इससे पहले Vantage, DBS ,Aston Martin DB11, Superleggera और Aston Martin Valkyrie जैसी कारों को बनाने के लिए मशहूर है. एस्टन मार्टिन की यह फ्लाइंग कार भारत नहीं आएगी, क्योकिं हमारे देश में फ्लाइंग कार्स के लिए फिलहाल कोईप्लेटफार्म ही नहीं है इसके बारे में ज्यादा जानकारियां अभी तक नहीं है . इतनी कम कीमत में कार और ऑटो का कॉम्बो है Bajaj Qute मारुति फेसलिफ्ट सियाज अगस्त में बेपर्दा होगी सेकंड़ हैंड कार खरीदी में रखे ये सावधानियां