साल 2020 के 20 संकल्प नववर्ष को सफल बनाने में करेंगे सहायता

नए साल के आने में करीब एक महीने का वक्त बचा हुआ है। ज्योतिष और आस्था के नजरिए से नया साल 2020 में 20 ऐसे संकल्प लें ताकि आपकी खुशियां सालभर रहें बरकरार। आगे देखें साल 2020 के 20 संकल्प क्या होने चाहिए 

पहला ज्योतिष संकल्प 2020- यदि आपकी आदत सुबह देर से उठने की तो नए साल 2020 में ब्रह्रा मुहुर्त में उठने का संकल्प लें। शास्त्रों में सुबह उठने को श्रेष्ठ बताया गया है। सूर्योदय से पहले रात्रि 3 से सुबह 6 बजे का समय ब्रह्म मुहूर्त होता है। इस समय सूर्य पृथ्वी के उत्तर-पूर्वी भाग में होता है। यह समय चिंतन-मनन व अध्ययन के लिए बेहतर होता है।

दूसरा ज्योतिष संकल्प 2020- जल्द उठकर स्नान और नित्यकर्म करने के बाद भगवान की पूजा, स्मरण और मंत्रों का जप करें। तीसरा संकल्प 2020- पूजा करने के बाद सूर्य उपासना और सूर्य देव को जल चढ़ाना चाहिए। ज्योतिष में सूर्य मान-सम्मान और यश का कारक है।

चौथा संकल्प 2020- घर पर बने पूजा घर में सदैव जल से भरा एक पात्र जरूर रखें।

पांचवां संकल्प 2020- पूजा करने बाद भगवान के समक्ष अपनी जाने-अनजाने में की गई गलती की क्षमा याचना जरूर करें।

छठा संकल्प 2020- पूजा घर में जल रही पवित्र अग्नि ज्योति को कभी भी मुंह से फूंक मारकर न बुझाएं।

सातवां संकल्प 2020- पूजा घर में पूजा करने के बाद पूजा घर का दरवाजा या परदा बंद करना ना भूलें।

आठवां संकल्प 2020- सुबह जब भी घर पर भोजन बने तो पहली रोटी गाय के लिए अवश्य निकालें। नौवां संकल्प 2020- नए साल पर घर के मुख्य द्वार पर में स्वस्तिक का निशान जरूर बना रहना चाहिए।

दसवां संकल्प 2020- घर के बाहर आए किसी  गरीब व्यक्ति और साधु संतों को खाली हाथ न लौटाएं।

ग्यारहवां संकल्प 2020- पशु- पक्षी और जानवरों को दिन में कुछ न कुछ देने की आदत बनाएं।

बारहवां संकल्प 2020- घर के किसी भी कोने में कभी भी मकड़ी के जाले न लगने दें।

तेरहवां संकल्प 2020- शाम के समय कभी न सोएं। 

चौदहवां संकल्प 2020- बिस्तर पर कभी भी खाना न खाएं।

पंद्रहवां संकल्प 2020- नए वर्ष के पहले दिन किसी असहाय या अनाथ की मदद का संकल्प लें।

सोलहवां संकल्प 2020- नए साल के आरंभ में कोई पौधा जरूर लगाएं और साल भर उसकी देखभाल करें।

सत्रहवां संकल्प 2020- साल में किसी एक मंत्र का जप करने का संकल्प लें।

अट्ठारहवां संकल्प 2020- घर में कभी भी झाड़ू को खड़ा करके नहीं रखें। उन्नीसवां संकल्प 2020- घर पर कभी भी जूते- चप्पल इधर-उधर न रखें। इस संकल्प से साल भर में आपकी तरक्की होती रहेगी।

बीसवां संकल्प 2020- घर के बड़े बुजुर्गों और महिलाओं का अपमान भूलकर भी न करने का संकल्प लें।

जानिये कैसे देख सकते है जन्मकुंडली, यह है सही तरीका

गुरूवार को करे यह छोटा सा टोटका, ज़िंदगी भर रहेंगे मालामाल

अंकज्योतिष: आज का भाग्यशाली अंक व शुभ रंग

Related News