प्रायः देखा गया है कि लोग रात को जिस आरामदायक बिस्तर पर सोते हैं , सुबह उठने पर उसे अस्त-व्यस्त ही छोड़ दिया जाता है.न तो रजाई -चद्दर की घड़ी की जाती है और न ही तकियों को व्यवस्थित किया जाता है. लेकिन आप जानते नहीं कि इस आलसी से राहु से संबंधित दोष होते हैं. भले ही यह काम आपने अनजाने में किया हो लेकिन ग्रह अपना प्रभाव जरूर छोड़ते हैं. जिसका असर हमारे स्वास्थ्य के साथ ही जीवन पर भी पड़ता है.इस लिए रोजमर्रा से जुड़ी ऐसी गलतियां करने से बचने की कोशिश करनी चाहिए . आपको बता दें कि बिस्तर को अस्तव्यस्त रखने से ज्योतिष के अनुसार राहु से संबंधित दोष बढ़ते हैं साथ ही इससे स्वास्थ्य और धन से जुड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए जब जब भी सुबह बिस्तर से उठें तो अपना बिस्तर को व्यवस्थित जरूर करें. इसी तरह ग्रंथों और आयुर्वेद में कहा गया है कि बिस्तर पर चाय नहीं पीनी चाहिए. यह गलत आदत है जिसका जल्द त्याग कर देना चाहिए . इसके साथ ही एक बात का और ध्यान रखना चाहिए कि सुबह उठते ही आईने में अपना मुंह नहीं देखना चाहिए.वास्तु शास्त्र कहता है कि रात भर सोने के बाद जो नकारात्मकता पैदा होती है, सुबह आईना देखने से उसका परावर्तन हमारे ऊपर पड़ सकता है. इसलिए शयन कक्ष में आईना नहीं लगाना चाहिए. यह भी देखें हल्दी के धार्मिक प्रयोग से होता है यह लाभ घर में रखें ये पौधे, लेकिन ना करें ये गलती