होलाष्टक में जरूर करें यह काम, हर परेशानी हो जाएगी खत्म

आप सभी जानते ही हैं कि होलाष्टक प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में इन दिनों में कई ऐसे काम बताएं जा चुके हैं जो नहीं करने चाहिए लेकिन कई ऐसे काम भी है जिन्हे करने के बाद आप लाभ पा सकते हैं. आप सभी को आज हम वही काम बताने जा आरहे हैं जो आप होलाष्टक के दिनों में कर सकते हैं. आइए जानते हैं. 

1. कहा जाता है इस अवधि में मनुष्य को अधिक से अधिक भगवत भजन,जप,तप,स्वाध्याय व वैदिक अनुष्ठान करना चाहिए। ताकि समस्त कष्ट, विघ्न व संतापों का क्षय हो सके.

2. कहते हैं अगर शरीर में कोई असाध्य रोग हो जिसका उपचार के बाद भी लाभ नहीं हो रहा हो तो रोगी भगवान शिव का पूजन करना चाहिए और योग्य वैदिक ब्राह्मण द्वारा महामृत्युंजय मंत्र का अनुष्ठान प्रारम्भ करवाएं,बाद में गूगल से हवन करवाना चाहिए.

3. कहा जाता है लड्डू गोपाल का पूजन कर संतान गोपाल मंत्र का जाप या गोपाल सहस्त्र नाम पाठ करवा कर अंत में शुद्ध घी व मिश्री से हवन करें तो शीघ्र संतान प्राप्ति हो जाती है.

4. आप सभी को बता दें कि लक्ष्मी प्राप्ति व ऋण मुक्ति हेतु श्रीसूक्त व मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करवाना चाहिए.

5. कहते हैं इन दिनों में कमल गट्टे,साबूदाने की खीर से हवन करना चाहिए.

6. कहते हैं विजय प्राप्ति हेतु-आदित्यहृदय स्त्रोत,सुंदरकांड का पाठ या बगलामुखी मंत्र का जाप करना चाहिए.

7. इन दिनों अपार धन-संपदा के लिए गुड़,कनेर के पुष्प, हल्दी की गांठ व पीली सरसों से हवन करना चाहिए.

8.  कहा जाता है इन दिनों परिवार की समृद्धि हेतु-रामरक्षास्तोत्र ,हनुमान चालीसा व विष्णु सहस्त्रनाम का पाठ करना चाहिए.

9 . इन दिनों करियर में चमकदार सफलता के लिए जौ, तिल व शकर से हवन करना चाहिए.

10.  ज्योतिषों के अनुसार इन दिनों कन्या के विवाह हेतु-कात्यायनी मंत्रों का इन दिनों जाप करना चाहिए.

11. इन दिनों सौभाग्य की प्राप्ति के लिए चावल,घी, केसर से हवन करना चाहिए.

12. कहते हैं इन दिनों बच्चों का पढाई में मन नहीं लग रहा है तो गणपति अथर्वशीर्ष का पाठ करना चाहिए और मोदक व दूर्वा से हवन करना चाहिए.

13. इन दिनों नवग्रह की कृपा प्राप्ति हेतु भगवान शिव का पंचामृत अभिषेक करना चाहिए.

अलग-अलग पौधों में होता है अलग-अलग भगवानों का वास, जानिए यहाँ

होली पर लगेगा भद्रा, जरूर जपें यह 12 नाम

इस राशि के लोग होते हैं सबसे घमंडी, नहीं करते आगे होकर बात

Related News