आप सभी को बता दें कि आज यानी 22 फरवरी को संकष्टी चतुर्थी है और आज के दिन भगवान श्री गणेश का पूजन करना चाहिए, लेकिन उसे करते समय कुछ बातों को हमेशा ध्यान में रखना चाहिए, जो आज हम आपको बताने जा आरहे हैं. अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो श्रीगणेश का शुभ आशीर्वाद आपको प्राप्त होगा. आइए जानते हैं उन बातों के बारे में. श्री गणेश पूजन की ध्यान रखने योग्य बातें- कहते हैं भगवान श्री गणेश को दूर्वा जरूर चढ़ानी चाहिए. * कहा जाता है इस दिन तुलसी दल श्री गणेश को न चढ़ाए जाए तो ही शुभ होता है. * आप सभी को बता दें कि जनेऊ न पहनने वाले केवल पुराण मंत्रों से श्री गणेश पूजन करें तो शुभ होगा. * ऐसा कहा जाता है कि सुबह का समय श्री गणेश पूजा के लिए श्रेष्ठ है, किंतु सुबह, दोपहर और शाम तीनों ही वक्त श्री गणेश का पूजन करें तो लाभ होगा. * ऐसा माना जाता है कि यज्ञोपवीत यानी जनेऊ पहनने वाले वेद और पुराण दोनों मंत्रों से पूजा करना शुभ होगा. * ऐसा माना जाता है कि तुलसी को छोड़कर सभी तरह के फूल श्री गणेश को अर्पित करना शुभ होता है. * अगर आप आज गणेश भगवान को सिंदूर, घी का दीप और मोदक भी पूजा में अर्पित करते हैं तो हर काम में सफल होंगे. * आज तीनों समय पूजा कर पाना संभव न हो तो शाम को पूरे विधि-विधान से श्री गणेश की पूजा कर लें, वहीं सुबह और दोपहर को मात्र फूल अर्पित कर पूजा पूजा कर दें. जानिए साल के 12 महीनों में कैसे की जाती है संकष्टी चतुर्थी पर श्री गणेश की पूजा 22 फरवरी को है संकष्टी चतुर्थी, होगी सर्प्रथम पूजनीय गणेश पूजा अगर इस समय दिख जाए मकड़ी तो समझ जाइए करोड़ो के मालिक बनने वाले हैं आप