शारदीय नवरात्रि में राशि अनुसार करें देवी माँ की पूजा

आप सभी इस बात से वाकिफ होंगे कि शारदीय नवरात्रि शुरू होने वाली है और इस बार 10 अक्टूबर से शारदीय नवरात्रि प्रारंभ होने वाले हैं. ऐसे में शारदीय नवरात्री में राशि के अनुसार देवी का चयन कर साधना विधानपूर्वक की जाए तो अवश्य ही सफलता प्राप्त होती है. तो अब आप सोच रहे होंगे कि आपको कैसे पता चलेगा कि आपको किस देवी की पूजा करनी है तो आइए हम बताते हैं कि किस राशि को किस देवी की पूजा करनी चाहिए.

 (1) मेष राशि : इस राशि के जातक भगवती तारा, नील-सरस्वती या माता शैलपुत्री की साधना करें.

(2) वृषभ राशि : इस राशि के जातक भगवती षोडशी-श्री विद्या की साधना करें या माता ब्रह्मचारिणी की.

(3) मिथुन राशि : इन्हें माता भुवनेश्वरी की या माता चन्द्रघंटा की उपासना करनी चाहिए.

(4) कर्क राशि : कर्क राशि के जातकों को माता कमला अथवा माता सिद्धिदात्री की उपासना करनी चाहिए.

(5) सिंह राशि : इन्हें माता पीताम्बरा या माता कालरात्रि की उपासना करनी चाहिए.

(6) कन्या राशि : इन्हें माता भुवनेश्वरी या माता चन्द्रघंटा की उपासना करनी चाहिए.

(7) तुला राशि : इन्हें श्री विद्या में माता षोडशी या माता ब्रह्मचारिणी की उपासना करनी चाहिए.

(8) वृश्चिक राशि : इन्हें भगवती तारा या माता शैलपुत्री की उपासना करनी चाहिए.

(9) धनु राशि : इन्हें माता कमला या माता सिद्धिदात्री की उपासना करनी चाहिए.

(10) मकर राशि : इन्हें माता काली या माता सिद्धिदात्री की उपासना करनी चाहिए.

(11) कुंभ राशि : इन्हें माता काली या माता सिद्धिदात्री की उपासना करनी चाहिए.

(12) मीन राशि : इन्हें माता कमला या माता सिद्धिदात्री की उपासना करनी चाहिए.

पैसों की किल्ल्त से हैं परेशान तो इस मंदिर से खरीदे मटका

इस नवरात्री करें राशि के अनुसार मंत्र जाप, मिलेगा मनचाहा फल

धन प्राप्ति और संतान प्राप्ति के लिए इस नवरात्रि के 9 दिन जपे यह मंत्र

Related News