23 अप्रैल को लॉन्च होगा असूस का यह बेहतरीन स्मार्टफोन...

ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस जल्द ही अपने करोड़ों यूजर्स को एक शानदार तोहफा प्रदान कर सकती है. मिली जानकारी के मुताबिक़, ताइवान की कंपनी असूस आगामी 23 अप्रैल को अपना शानदार स्मार्टफोन असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 लॉन्च करने जा रही हैं. लीक हुई जानकारी के मुताबिक, अभी केवल इसकी कीमत से पर्दा नहीं उठ पाया है, जबकि असूस का यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिस्प्ले से लैस होगा. 

असूस का यह स्मार्टफोन कई मायों में ख़ास होगा. इस स्मार्टफोन के सोमवार यानी कि 23 अप्रैल तक लॉन्च किये जाने की पूरी उम्मीद जताई जा रही हैं. असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के फीचर्स की बात करें तो  इसमें 6-इंच की फुलव्यू डिसप्ले हो सकती है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसैसर हो सकता है. जानिए इसके अन्य फीचर्स के बारे में...

- इस फोन की डिस्प्ले 6 इंच की है.  - इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 32GB है.  - इसकी  माइक्रोएसडी कार्ड 64GB की है.  - Zenfone Max Pro M1 की कीमत की बात की जाए तो इस सम्बन्ध में अभी जानकारी नहीं मिल पाई है.  - इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसैसर प्रोसैसर उपलब्ध रहेगा.  - Zenfone Max Pro M1  का रियर कैमरा 16MP जबकि फ्रंट कैमरा 16MP का होगा.  - इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 5000mAh है. 

 

GIONEE फिर से कर रहा है इंडियन मार्केट में वापसी

ये वायरलेस हेडफोन आपको देंगे बेहतर साउंड क्वालिटी

युवाओं के लिए खास वीवो का Vivo V9 Youth

Related News