शानदार स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस को एक बहुत बड़ा झटका लगा है. आपको बता दें कि कंपनी के सीईओ ने रिजाइन दे दिया है. जानकारी के मुताबिक, आसुस के सीईओ जैरी शेन ने कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. इसके चलते अब कंपनी के सामने मुश्किल खड़ी हो गई है. कंपनी ने जैरी शेन के इस्तीफे को व्यापक कॉर्पोरेट परिवर्तन व नए को- सीईओ स्ट्रक्चर में मूव बताया है. कंपनी ने इसे लेकरअपने प्रीमियम एवं सस्ते मोबाइल डिवाइस स्ट्रैटर्जी में चेंज बताया है. फिलहाल जानकारी यह है कि शेन 1 जनवरी तक कंपनी के साथ जुड़े रहेंगे और उसके बाद उनकी जगह कोई दूसरा सीईओ पद पर आसीन होगा. बताया जा रहा है कि इन्हे साल से दो नए सीईओ SY Hsu और Samsun Hu कार्यभार संभालेंगे. बता दें कि SY Hsu फिलहाल कंपनी के पीसी डिविजन में जनरल मैनेजर के पद पर हैं और Samsun Hu आसुस के ग्लोबल कस्टमर्स सर्विस डिपार्टमेंट के जनरल मैनेजर पद पर आसीन हैं. जबकि इस्तीफा देने वाले शेन आसुस छोड़कर एक स्टार्टअप फर्म ज्वॉइन करने जा रहे हैं. एयरटेल के एक बदलाव से झूम उठे करोड़ों ग्राहक, JIO भी हुई हैरान रिपोर्ट में बड़ा खुलासा, इतने फीसदी भारतीय महिला लेती है पोर्न का मजा 10 राज्यों में हाहाकार मचाने जा रही है BSNL, यह काम करते ही 2GB डाटा मिलेगा फ्री जल्द से जल्द उठाएं लाभ, BSNL दे रही 25 फीसदी कैशबैक