Asus ने लांच किया कम कीमत में नया स्मार्टफोन

ताइवान की इलेक्ट्रॉनिक कंपनी Asus ने हाल ही में भारत में अपना नया स्मार्टफोन ज़ेनफोन लाइव लांच कर दिया है. भारत में ज़ेनफोन लाइव स्मार्टफोन की कीमत 9,999 रुपए बताई गयी है. जिसकी बिक्री आज से नामी ई-कॉमर्स साइट और रिटेल स्टोर पर शुरू हो जाएगी. जिसे आप कम कीमत में बेतरीन फीचर्स  के साथ अपना बना सकते हो.

आसुस के ज़ेनफोन लाइव के स्पेसिफिकेशन में  5.0-इंच की HD डिस्प्ले दी जाएगी. इसके साथ इसमें क्वालकॉम स्नेपड्रैगन 410 क्वाड-कोर प्रोसेसर और 2GB रैम, 16GB/32GB स्टोरेज दी जाएगी. यह स्मार्टफोन एंड्राइड मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा.

फोटोग्राफी के लिए इसमें 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया जाएगा. फोन के फ्रंट कैमरा में 2X लाइट सेंसिटिविटी 1.4um पिक्सल लेंस साइज़ के साथ दी गई है, इसमें आपको एक सॉफ्ट-लाइट LED फ़्लैश भी मिल रही है जिससे आपके स्किन टोन न्यूरल रहे और ड्यूल MEMS माइक्रोफोन के साथ फिट हो जाए.  पावर के लिए इसमें 2650mAh की बैटरी उपलब्ध है. 

हॉनर 6ए फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ हुआ लांच, जाने कीमत....

Xiaomi के इस स्मार्टफोन में में दी जा सकती है 5349mAh की दमदार बैटरी

Samsung ने लांच किया 13MP रियर कैमरे वाला स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन

ZTE लांच करने वाली है जल्द ही यह दमदार स्मार्टफोन

Related News