Asus ROG Phone 2 इन गेमिंग स्मार्टफोन से कितना है दमदार, जानिए खासियत

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने गेमिग स्मार्टफोन Asus ROG Phone 2 को लॉन्च कर दिया है. ताइवानी कंपनी ने नया गेमिंग स्मार्टफोन बेहतर डिजाइन, हार्डवेयर और नए फीचर्स के साथ पेश कर दिया है. यह फोन Black Shark 2 और Nubia Red Magic 3 से सीधी प्रतिस्पर्धा करेगा. जानते हैं किस तरह ये तीनों स्मार्टफोन कीमत, स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स के मामले में एक-दूसरे से ​मुकाबला कर पाएंगे.

Samsung Galaxy Fold : टेस्ट में हासिल की सफलता, जल्द बाजार में आएगा नजर

Asus ROG Phone 2 को अभी पेश ही किया गया है. इसके भारत में लॉन्च को लेकर अभी कोई जानकारी नहीं है. अनुमान है की इसकी कीमत Rs 70,000 के आस-पास होग. Black Shark 2 और Red Magic 3 पहले से ही भारत में सेल के लिए उपलब्ध हैं. Black Shark 2 का 6GB रैम + 128GB स्टोरेज वैरिएंट Rs 39,999 और 12GB रैम + 256GB स्टोरेज Rs 49,999 में उपलब्ध है. यह फोन Flipkart से खरीदा जा सकता है. Red Magic 3 भी दो वैरिएंट 8GB रैम+128GB स्टोरेज Rs 35,999 और 12GB रैम+256GB स्टोरेज Rs 46,999 में Flipkart पर उपलब्ध है.

इस तरीके से कोई भी ट्रैक नही कर पाएगा आपकी ऐक्टिविटी

अगर बात करें ROG Phone 2 की तो कंपनी ने इसमें 6.59 इंच का AMOLED FHD+ डिस्प्ले दिया है. इसका 10 बिट HDR डिस्प्ले 108 प्रतिशत DCI-P3 कलर स्पेस देता है. Red Magic 3 इससे थोड़े से बड़े 6.65 इंच सुपर AMOLED डिस्प्ले के साथ आता है. वहीं, Black Shark 2 में 6.39 इंच AMOLED पैनल दिया गया है. ROG Phone 2 ऐसा पहला स्मार्टफोन है, जो क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 प्लस ओक्टा-कोर SoC के साथ आया है. इसमें 12GB रैम और 256GB / 512GB स्टोरेज विकल्प दिया गया है. Nubia Red Magic 3 और Black Shark 2 दोनों ही स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 855 SoC के साथ 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी गई है.

Whatsapp, फेसबुक मेसेंजर को इस ऐप से मिलने वाली कड़ी चुनौती, 24 घंटे में जुड़े 30 लाख यूजर्स

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि कंपनी ने Red Magic 3 में 48MP रियर कैमरा और 16MP फ्रंट कैमरा दिया गया है. Asus ने अपने स्मार्टफोन में ड्यूल कैमरा- 48MP+13MP अल्ट्रा-वाइड एंगल सेंसर दिया है. फ्रंट में 24MP का सेल्फी स्नैपर मौजदू है. Black Shark 2 में रियर पर ड्यूल कैमरा दिए गए हैं. इसमें 48MP+12MP के सेंसर मौजूद हैं. इसके फ्रंट में 20MP का कैमरा दिया है. कनेक्टिविटी, ओएस, बैटरी और सिक्योरिटी: कनेक्टिविटी के मामले में सभी में Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ 5.0, ड्यूल-सिम कार्ड स्लॉट, 4G VOLTE और GPS मिलेगा. सॉफ्टवेयर डिपार्मेंट में, एंड्रॉइड 9 पाई ओएस के साथ कंपनी के कस्टम UI मिलेंगे. Asus ROG Phone 2 6000mAh की बड़ी बैटरी और 30W फास्ट चार्जिंग, क्विक चार्ज 4+ और रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. Black Shark 2 में 4000mAh की बैटरी दी गई है और Nubia गेमिंग फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है.

शाओमी : भारत में पांच साल पूरे होने पर दे रहा पांच रुपये में 32 इंच की MI TV खरीदें का मौका

क्रिप्टो करेंसी बैन को लेकर ये मामला आया सामने, मंत्रियों की और से की गई सिफारिश

Vodafone : इन सस्ते प्री-पेड प्लान का नही है कोई मुकाबला, मिलेगा हाई-स्पीड इंटरनेट

Related News