आसुस ने लांच किया प्रीमियम रेंज का नया लैपटॉप

नई दिल्ली : ताईवान की मल्टीनेशनल इलेक्ट्रॉनिक कंपनी ASUS ने अपना नया लैपटॉप लांच कर दिया है. आसुस ने ZenbooK सीरीज का यह तीसरा प्रोडक्ट भारत में लांच किया है नाम है Zenbook 3 लैपटॉप (UX390UA). या सभी प्रीमियम रेंज के लैपटॉप है और ये आपको 3 वेरिएंट में मिलेगा जिनकी कीमत भी अलग अलग है.

Zenbook 3 के 8GB/512GB और इंटेल कोर i5 प्रोसेसर से लैस वेरिएंट की कीमत 113,990 रुपए है. वहीं 8GB/512GB इंटेल कोर i7 वेरिएंट की कीमत 123,990 रुपए और आखिरी में 16GB/512GB, PCIE G3x4 इंटेल कोर i7 वेरिएंट की कीमत 147,990 रुपए रखी गई है.

वही बॉडी की बात करे तो ये लैपटॉप एल्युमिनियम एलॉय की बॉडी से निर्मित है. स्पेसिफिकेशन की बात करे तो लैपटॉप में 12.5-इंच LED बैकलिट फुल HD (1920x1080) पिक्सल्स डिस्प्ले दी गई है जिस पर कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन मौजूद है. इंटेल HD ग्राफ़िक्स के साथ इसमें LPDDR3 16GB RAM और 2 SSD/512G SATA3 मैमरी दी गई है. वही विंडोज 10 (64bit) ओपरेटिंग सिस्टम पर काम करने वाले इस लैपटॉप में फुल-साइज बैकलिट कीबोर्ड दिया गया है.

गूगल मैप देगा रियाल टाइम डाटा की जानकारी

पर्सनल पिसी बाजार में एचपी की बादशाहत कायम है

Related News