Asus, ताइवानी कंप्यूटर निर्माता कंपनी Asus ने अपनी लैपटॉप सीरीज में एक और नये लैपटॉप को जोड़ा है, यह लैपटॉप है Zenbook UX330 मॉडल, ज्योकि भारत में लांच किया गया है, वेसे इसकी कीमत 76990 रुपये है, इसके वैरिएंट कि बात कि जाये तो मार्किट में पांच वैरिएंट भी जल्द ही किये जायेगे, इसमें FC082T 76990 रुपये FB132T 83990 रुपये FB157T 83990 रुपये, FB089T 96990 रुपये FB088T 96990 रुपये Asus के वैरिएंट इन कीमतों तक उपलब्ध हो पायेंगे, Asus ZenBook330 लैपटॉप में काफी साडी स्पेशल खुबिया है, इसके डिस्प्ले से शुरुवात करते है, 13.3 इंच का फुल HD डिस्प्ले, किसी भी यूज़र्स के लिए प्रयाप्त है, रेसोलुशन 3200x1800 पिक्सल है,जिसमे कंपनी कि "स्प्लेडिड डिस्प्ले टेक्नोलॉजी"मजूद होगी, दुनिया का सबसे हल्का और पतला लैपटॉप, अगर इसे कहे तो गलत नहीं है क्योकि इसका वजन मात्र 1.2 KG एव मोटाई 13.5 MM है, कनेक्टिविटी में सब 3.1 TypeC,वाई-फाई 802.11AC ,ब्लूटूथ 4.1 जैसे एडवांस फीचर है, आपका अनुभव शेयर करे हमारे साथ, कमेंट करे निचे दिये बॉक्स में और निचे दी हुई अन्य स्टोरी भी पढ़े. गेम लवर्स डिवाइस 1: Asus का A540LA ये लैपटॉप, जाने ! गेम लवर्स डिवाइस, asus का ये लैपटॉप , जाने ! मेरा प्यारा "Power Bank " पार्ट- 5 "टाइप-1 पावर बैंक " Asus के इस टैबलेट की जानकारी हुई लीक, दिए जा सकते है यह फीचर्स Asus के ZenFone 2 Laser स्मार्टफोन पर मिल रही है भारी छूट