ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी असूस ने गत 23 अप्रैल को अपना शानदार स्मार्टफोन असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 लॉन्च कर दिया था. वहीं हाल ही में कंपनी ने इसके लिए आज से फ्लिपकार्ट पर दोपहर 12 बजे से प्री-ऑर्डर सुविधा भी चालू कर दी हैं. बता दे कि इस बेहतरीन स्मार्टफोन को आप मिडनाइट ब्लैक और ग्रे कलर वेरियंट में खरीद सकेंगे. फ्लिपकार्ट से प्री-आर्डर करने पर आपको 49 रूपए का प्रोटेक्शन मिलेगा. जिसमे स्क्रीन टूटने, हार्डवेयर व सॉफ्टवेयर में खराबी, पानी में गिरने की समस्या आदि से प्रोटेक्शन मिलेगा. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इसकी कीमत की बात करें तो वह भी काफी औसत 12,999 रुपए हैं. जबकि असूस का यह फोन 18:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिस्प्ले से लैस हैं. ASUS का यह स्मार्टफोन कई मायनों में ख़ास हैं. असूस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 के फीचर्स की बात करें तो इसमें 6-इंच की फुलव्यू डिसप्ले है और इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसैसर है. जानिए इसके अन्य फीचर्स के बारे में... - Zenfone Max Pro M1 की कीमत 12,999 रुपए तय की है. - इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट प्रोसैसर उपलब्ध रहेगा. - इस फोन की डिस्प्ले 6 इंच की है. - इंटरनल स्टोरेज की बात की जाए तो वह 32GB है. - इसकी माइक्रोएसडी कार्ड 64GB की है. - Zenfone Max Pro M1 का रियर कैमरा 13MP/15MP जबकि फ्रंट कैमरा 8MP का है. - इस शानदार स्मार्टफोन के बैटरी बैकअप की बात की जाए तो वह 5000mAh है. Galaxy A6 और Galaxy A6+ में ये फीचर्स होंगे LG ने लॉन्च किए दो नए स्मार्टफोन, ये फीचर है खास वोडाफोन ने लॉन्च किए दो नए डाटा प्लान, जानिए क्या है खास