हाल में स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने Zenfone Pegasus 3S स्मार्टफोन को लांच कर दिया है. इसे अभी सिर्फ चीन में ही लांच किया गया है. इसकी कीमत 1999 चीनी युआन यानि करीब 19,640 रुपये बताई गयी है. आसुस ने Zenfone Pegasus 3S स्मार्टफोन को दो वेरियंट 32जीबी व 64जीबी स्टोरेज में लांच किया गया है किन्तु अभी इसका 2जीबी वेरिएंट ही उपलब्ध कराया जाएगा. आइये जानते है इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में- Zenfone Pegasus 3S स्मार्टफोन में 5.2 इंच की एचडी डिस्पले के साथ 64 बिट ऑक्टा-कोर मीडियाटेक एमटी6750 प्रोसेसर, 3जीबी रैम, एंड्रायड 7.0 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर आदि दिया गया है. कैमरे की बात करे तो इस स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा f/2.0 अपर्चर और फेज डिटेक्शन ऑटो फोकस के साथ दिया गया है. वही 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है. पावर बैकअप के लिए 5000 एमएएच की बैटरी के साथ डुअल सिम, 4जी VoLTE, वाइ-फाइ, जीपीएस और माइक्रोयूएसबी पोर्ट जैसे फीचर्स भी इस स्मार्टफोन में दिए गए है. जाने हाल में लांच हुए huawei के स्मार्टफोन के बारे में 2000 रूपये से भी कम कीमत में आ रहे है यह स्मार्टफोन samsung के galaxy c7 pro की पहली झलक आयी सामने भारत में लांच हुआ गैलेक्सी J1 4G स्मार्टफोन Lenovo P2 स्मार्टफोन में दिए गए है यह शानदार फीचर्स