ताइवान की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आसुस ने हाल ही में भारत में अपना नया Asus Zenfone Zoom S स्मार्टफोन को लांच किया था. इसे अन्य स्मार्टफोन बाजार में पहले लांच किया जा चूका है. जिसके बाद भारत में Zenfone Zoom S स्मार्टफोन को लांच किया गया था. जो आपकी पसंद बन सकता है. Asus Zenfone Zoom S स्मार्टफोन की कीमत 26,999 रुपए बताई गयी है. इस स्मार्टफोन की खास बात यह है कि सोनी के आईएमएक्स 362 ऑप्टिक्स के साथ इसके प्राइमरी कैमरा का अपरचर एफ/1.7 है तथा दूसरा कैमरा 12 गुणा जूम और 2.3 गुणा ऑप्टिकल जूम के साथ दिया गया है. Asus Zenfone Zoom S स्मार्टफोन में 5.5-इंच फुल एचडी (1080p) ऐमोलेड डिसप्ले कोर्निंग ग्लास 5 प्रोटेक्शन और 2.5डी कर्व्ड ग्लास के साथ दी गयी है. इसके साथ 2.0गीगाहर्ट्ज ऑक्टा-कोर क्वालकम स्नैपड्रेगन 625 प्रोसेसर, यह एंड्राइड मार्शमैलो 6.0 बेस्ड ZenUI 3.0 पर कार्य करता है. इसमें एंड्राइड नौगट 7.0. ऑपरेटिंग सिस्टम भी अपग्रेड किया जा सकता है, इसमें 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गयी है. फोटोग्राफी के लिए इसमें 12-मेगापिक्सल सोनी IMX362 कैमरा सेंसर 12-मेगापिक्सल जूम कैमरे के साथ व SONY IMX214 सेंसर f/2.0 अपर्चर और स्क्रीन फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है. पावर के लिए 5,000 एमएएच की बैटरी दिए जाने के साथ डुअल सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ 4.2, वीओएलटीई, जीपीएस/एजीपीएस, GLONASS और 3.5एमएम ऑडियो जैक आदि कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए है. टेक्नोलॉजी में पढिये नए गैजेट्स, इंस्ट्रूमेंट्स, मोबाइल ऐप्प से जुडी मज़ेदार बातें और किस तरह आप भी बन सकते है स्मार्ट मोबाइल यूजर. जाने Spice V801 स्मार्टफोन स्पेसिफिकेशन के बारे में, इतनी है इसकी कीमत Lenovo K8 Note स्मार्टफोन बिक्री के लिए हुआ उपलब्ध, मिल रहे है ऑफर YU Yureka 2 स्मार्टफोन 16MP कैमरे के साथ हुआ लांच ASUS ने भारत में लांच किये अपने दो दमदार स्मार्टफोन, जाने कीमत और स्पेसिफिकेशन Spice ने लांच किया एंड्रॉयड नॉगट पर आधारित यह शानदार स्मार्टफोन