एथर एनर्जी ला रही है S340 इलेक्ट्रिक स्कूटर

कर्नाटक के बैंगलुरु बेस्ड स्टार्टअप कंपनी एथर एनर्जी अपनी S340 इलेक्ट्रिक स्कूटर को जल्द लॉन्च करने जा रही है. ऑटो सेक्टर से मिली खबरों की माने तो कंपनी अपने इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की बुकिंग जून से शुरू करने जा रही है और शुरुआत में यह सिर्फ बेंगलुरू में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा. बाकी शहरों में इस स्कूटर को 2018 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा. एथर 340 को सबसे पहले 2016 में पेश किया गया था और इसे पिछले साल लॉन्च किया जाना था.

एथर एनर्जी के सीईओ और को-फाउंडर तरुण मेहता के मुताबिक उन्होंने एक नए उत्पादन का विकास किया है और उत्पादन में शामिल चुनौतियों को कम करके आंका है. भारत में सबसे बड़े दो पहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने 26-30 फीसद हिस्सेदारी के लिए वर्ष 2016 के दौरान एथर एनर्जी में 205 करोड़ रुपये का निवेश किया था. गुणों की बात करे तो -

-एथर 340 में कई तरह के फीचर्स दिए जाएंगे जिसमें वाटरप्रूफ टचस्क्रीन, वाटरप्रूफ बैटरी, वाटरप्रूफ चार्जर, पार्किंग असिस्ट, कस्टम यूजर इंटरफेस, पुश नेविगेशन, चार्जिंग लोकेशन ट्रेकिंग, CBS, ओवर-द-एयर अपडेट्स, सीट के अंदर लाइट और डायग्नोस्टिक एलर्ट्स दिए जाएंगे -स्कूटर में डायनामिक LED लाइट्स भी दिए जाएंगे  -पावर स्पेसिफिकेशन्स के तौर पर S340 में लिथियम-आयन बैटरी पैक दिया जाएगा  इसकी टॉप स्पीड 72 किलोमीटर प्रति घंटा और एक बार फुल चार्ज करने में यह 60 किलोमीटर का सफर तय करेगा -फास्ट चार्जिंग की मदद से यह 80 फीसद चार्ज होने में 50 मिनट का समय लेगा और 50,000 किलोमीटर तक इसकी बैटरी में किसी तरह की कोई खराबी नहीं आएगी - S340 का मुकाबला ट्वेंटी टू मोटर्स के फ्लो से होगा -भारत की स्टार्टअप कंपनी ट्वेंटी टू मोटर्स ने ऑटो एक्सपो के दौरान अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्लो लॉन्च किया था. कंपनी ने -इसकी कीमत 74,740 रुपये रखी है

 

डीजल कार खरीदने का सही समय है यही

इस कंपनी ने लांच की नई पावरफूल गाड़ी

होंडा लांच करेगा CBR सीरीज़ की नई गाड़ी

 

Related News