नई दिल्ली: दिल्ली की कालकाजी विधानसभा से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहीं आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने क्राउड फंडिंग के जरिए महज चार घंटे में 11 लाख से ज्यादा का चंदा जुटा लिया है। इस अभियान में 190 लोगों ने योगदान दिया, जिससे कुल 11 लाख 2 हजार 606 रुपये एकत्र हुए। आतिशी ने सुबह 10 बजे अपनी क्राउड फंडिंग की अपील शुरू की थी, जिसमें उन्होंने चुनावी खर्च के लिए 40 लाख रुपये जुटाने का लक्ष्य रखा है। आतिशी ने अपील करते हुए कहा कि उनका चुनावी अभियान जनता के सहयोग से ही चलेगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि वह बड़े उद्योगपतियों से चंदा नहीं लेंगी, क्योंकि जनता के पैसे से लड़ी गई लड़ाई ही ईमानदारी की राजनीति को सुनिश्चित करती है। आतिशी ने कहा, “अगर नेता जनता के चंदे से चुनाव लड़ेगा तो सरकार जनता के लिए काम करेगी। लेकिन अगर उद्योगपतियों से पैसा लेकर चुनाव लड़ा जाएगा, तो सरकार उद्योगपतियों के हित में काम करेगी।” क्राउड फंडिंग अभियान के लिए आतिशी ने एक लिंक जारी किया: [atishi.aamaadmiparty.org](http://atishi.aamaadmiparty.org)। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि इस लिंक पर जाकर वे चुनाव अभियान के लिए आर्थिक मदद करें। उन्होंने याद दिलाया कि आम आदमी पार्टी की शुरुआत से ही दिल्ली के आम लोग छोटे-छोटे डोनेशन देकर पार्टी को चुनाव लड़ने में मदद करते आए हैं। आतिशी ने बताया कि 2013 के चुनावों में भी आम आदमी पार्टी ने छोटे-छोटे दान के जरिए अपने खर्चे पूरे किए थे। नुक्कड़ सभाओं के बाद चादर फैलाकर लोग 10, 50 और 100 रुपये का योगदान देते थे। उन्होंने दावा किया कि आम आदमी पार्टी की ईमानदारी भरी राजनीति का आधार यही है कि वे बड़े उद्योगपतियों से पैसा नहीं लेते। उन्होंने कहा, "जो दल उद्योगपतियों से चंदा लेते हैं, उनकी सरकारें उन्हीं के फायदे के लिए काम करती हैं। लेकिन हमारी सरकार आम जनता के लिए काम करती है। अगर हमने बड़े उद्योगपतियों से पैसा लिया होता, तो हम दिल्ली के स्कूलों और अस्पतालों में सुधार नहीं कर पाते।" आतिशी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को क्राउड फंडिंग की जरूरत नहीं पड़ती, क्योंकि वे सत्ता का इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए और पैसा कमाकर सत्ता पाने के लिए करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी के पास चुनाव लड़ाने के लिए उम्मीदवार तक नहीं हैं और इसलिए उनकी लिस्ट तैयार करने में इतना समय लग रहा है। आतिशी ने इस बात पर जोर दिया कि उनकी पार्टी जनता के सहयोग से चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा, “दिल्ली और देश के लोगों से मेरी अपील है कि चुनावी लड़ाई में हमारा साथ दें। आप हमें [atishi.aamaadmiparty.org](http://atishi.aamaadmiparty.org) पर जाकर डोनेट कर सकते हैं।” ना सांसद हैं ना मंत्री, फिर भी 1 लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाएंगी स्मृति ईरानी जानिए कैसे? 'मैं चुनाव नहीं लडूंगा..', दिल्ली के दंगल से पहले केजरीवाल ने ये क्या ऐलान कर दिया ? 'झाड़-फूंक करके तेरे शौहर को जेल से छुड़ा दूंगा..', झांसा देकर मौलवी ने किया महिला का गैंगरेप