एटीएम हैकरों को अलवर से कोटा लाई पुलिस

कोटा. नयापुरा पुलिस ने एटीएम कार्ड बदलकर और हैक कर अकाउंट से रकम निकालने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के 4 बदमाशों को 4 दिन के रिमांड पर लिया है. पुलिस आरोपियों को अलवर जेल से प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोटा ले आई है.

पुलिस ने बताया कि 16 नवंबर को नयापुरा थाने में शिकायत आई थी कि एक शख्स ने पीएनबी के एटीएम से 20 हजार रूपए निकाले थे, पर कुछ देर बाद ही मोबाइल में 20 हजार की निकासी और फिर 40 हजार की निकासी का मैसेज आया. वहीं एक अन्य दिन में पीडित के बैंक अकाउंट से करीब डेढ लाख रुपए निकाल लिए गए. पुलिस ने मामले में जांच की तो  सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पता लगा कि बदमाशों ने ऐसी ही एक वारदात अलवर जिले में भी की थी. जिसके बाद पुलिस ने टीम भेजकर अलवर से सारी जानकारी एकत्रित की.  

पुलिस ने मामले में अलवर जेल में बंद मिर्जा खां, सरफू, वसीम अकरम और परवेज से पूछताछ क. पूछताछ में उन्होंने बताया कि चारों ने कोटा में भी इस तरह की वारदात की थी. जिसके बाद पुलिस ने चारों बदमाशों को प्रोडेक्शन वारंट पर गिरफ्तार कर कोटा लेकर आ गई.  पुलिस ने आरोपियों को कोर्ट में पेश कर 4 दिन के रिमांड पर लिया है और  पूछताछ शुरू कर दी है.

पांच बाघ और दो तेंदुओं का शिकार

गवाहों ने आरोपी की बेटी से किया गैंगरेप

मिस्त्र - मिनीबस और कार की टक्कर में 14 की मौत

Related News