छिंदवाड़ा: हाल ही में एटीएम से हुई छह लाख की चोरी का खुलासा हो गया है. पुलिस ने छह बदमाशों को हिरासत में ले लिया है और आरोपियों से अभी तक की गई सभी चोरियों की जानकारी निकाली जा रही है. प्राप्त सूत्रों के अनुसार आरोपियों ने पहले भी कई बार चोरी की वारदातों को अंजाम दिया है, इसके पहले नागपुर में चार एटीएम मशीनों को काटकर लाखों रूपए चोरी किये थे. गिरोह में कुल दस लोग है जो अलग अलग कला क्षेत्र में माहिर है. इन्होने देश भर में चोरी करने के लिए आपस में सामंजस्य स्थापित कर गिरोह बनाया था. आरोपियों ने करीब 2 माह पहले हर्रई का एटीएम बूथ, एवं 1 माह पहले हिंगना के एटीएम बूथ तथा अन्य बैंको के एटीएम बूथों को निशाना बनाकर लाखों स्र्पए की चोरी की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस द्वारा पूछताछ के दौरान आरोपियों ने अपने अन्य साथियों के नाम उजाग़र कर दिए. अब पुलिस बाकी साथियों की तलाश कर रही है. गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने एक मारुति वैन, एक बोलेरो वाहन सहित नकद तीन लाख एवं गैस कटर जैसे औजारों को जब्त किया. विमान से जब्त किया करोड़ो का सोना 50 लाख की चोरी बताकर बीमा राशि हड़पने का प्लान फेल घर में घुसकर लूट, गोलीबारी और नाबालिगों का अपहरण