नई दिल्लीः भारत के उभरते हुए टेनिस खिलाड़ी सुमित नागल ने एटीपी चैलेंजर कैंपिनास के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। उन्होंने अर्जेंटीन के फ्रांसिस्को केरूनडोलो से कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की। विश्व रैंकिंग में करियर के सर्वश्रेष्ठ 135वें पायदान पर पहुंचने वाले इस भारतीय खिलाड़ी ने 13वीं वरीयता प्राप्त केरूनडोलो को 7-6 7-5 से हराया। नागल ने बीते दो सप्ताह में दूसरी बार अंतिम चार में जगह पक्की की. छठी वरीयता प्राप्त नागल को फाइनल में पहुंचने के लिए अर्जेंटीना के ही जुआन पाल्बो फिकोविच की चुनौती से पार पाना होगा। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी. दूसरे दौर में पुर्तगाल के उनके प्रतिद्वंदी गास्तो इलियास ने पहले सेट के बीच में ही मुकाबला छोड़ दिया था. अंतिम-16 में उन्होंने ब्राजील के ओरलैंडो लुज को 7-5 6-3 से हराया था. नागल ने बीते सप्ताह अर्जेंटीना के फाकुंडो बोगनिस को हराकर करियर का दूसरा एटीपी चैलेंजर क्ले कोर्ट खिताब जीता था. इससे पहले उन्होंने 2017 में बेंगलुरु चैलेंजर टूर्नामेंट जीता था। सुमित नागल ने हाल ही में ब्यूनस आयर्स एटीपी चैलेंजर का खिताब अपने नाम करके इतिहास रच दिया था. नागल इस सीजन में एटीपी चैलेंजर टाइटल जीतने वाले पहले भारतीय बन गए थे. नागल इस खिताब को जीतने वाले एशिया के पहले खिलाड़ी भी बने। पीवी सिंधु को फ्रेंच ओपन टूर से मिली निराशाजनक खबर टेनिस टूर्नामेंट: अंपायर ने एक बॉल गर्ल को कहा सेक्सी, मिली यह सजा World Boxing Championships: विश्व चैंपियन मैरीकॉम के नेतृत्व में उतरेगी युवा टीम