एटीएस के हथ्थे चढ़ा ISI एजेंट

लखनऊ: एटीएस द्वारा बुधवार को चारबाग़ स्टेशन से एक ISI एजेंट को गिरफ्तार किया गया है. निजामुदीन अंसारी नामक यह एजेंट नेपाल से दिल्ली जा रहा था. आरोपी के पास से 7 लाख रूपए के जाली नोट बरामद किये गए है. 

पूछताछ में ISI एजेंट ने पिछले एक साल में सवा करोड़ रूपए खपत करना कबूला है. आरोपी एजेंट बिहार के पूर्वी चंपारण का निवासी है. उसने 1989 में एलएनडी मोतिहारी से बीए ऑनर्स में स्नातक डिग्री हासिल की थी. जिसके बाद उसने मुंबई, दिल्ली और नेपाल में नौकरी की थी. 

एटीएस ने दावा किया है की पूछताछ में ISI एजेंट से कई और बड़े खुलासे होने की उम्मीद है. हालाँकि निजामुदीन की गिरफ़्तारी के बाद नेपाल के जरिये ISI द्वारा भारी मात्रा में नखली नोटों की तस्करी की जाने की एक बार फिर पुष्टि हो गयी है.

Related News