काबुल। काबुल में सेना के एक शिविर पर आत्मघाती हमला हो गया। इस हमले में करीब 15 प्रशिक्षु सैनिक मारे गए हैं। यह हमला अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में हुआ। यह दूसरा आत्मघाती बम धमाका था। अफगानिस्तान में अब तक करीब 7 हमले ऐसे हो चुके हैं जो कि बड़े थे। इन हमलों में लगभग 200 लोग मारे गए हैं और 200 से भी अधिक लोग घायल हो गए हैं। गौरतलब है कि, शुक्रवार को मस्जिद में आत्मघाती बम धमाके ने खुद को विस्फोट कर समाप्त कर लिया। इस विस्फोट में करीब 56 लोगों की मौत हो गई थी तो करीब 55 लोग घायल हो गए थे। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस ले ली थी। सेना के शिविर पर जो हमला हुआ है, उसे लेकर अब तक कोई भी आतंकी संगठन आगे नहीं आया है। दूसरी ओर रक्षामंत्रालय के प्रवक्ता दौलत वजीरी ने कहा कि, दोपहर में सेना के कैडेट मिलिट्री अकादमी से मिनी बस में बाहर आए थे। इस मामले में काबुल अपराध शाखा के प्रमुख जनरल मोहम्मद सलीम अलमस ने कहा कि, पुलिस ने उक्त हमले क जांच प्रारंभ कर दी है। अलमस द्वारा कहा गया कि, मिनी बस में सेना के प्रशिक्षु मार्शल फहीम सैन्य अकादमी से अपने घर की ओर वापस जा रहे थे। अफगानिस्तान में फिदायिन हमले में 43 की मौत ग्रामीणों ने किया आतंकियों को पस्त, आतंकी की मौत अफगानिस्तान में आतंकवादी हमला हंदवाड़ा में आतंकी हमला, एक आतंकी ढेर