इस्लामाबाद : पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान को निशाना बनाकर बलुचिस्तान प्रांत के एक शहर में रेस्तरां के बाहर किए गए बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि 10 से अधिक घायल हो गए। हालांकि सलमान इस हमले में बाल-बाल बच गए। समाचार पत्र 'डॉन' की वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, पुलिस सूत्रों ने बताया कि कराची से 31 किलोमीटर दूर बलुचिस्तान के औद्योगिक शहर हब में रविवार को रेस्तरां के बाहर खड़ी एक मोटरसाइकिल में बम लगाया गया था, जिसका निशाना राष्ट्रपति ममनून हुसैन के बेटे सलमान का काफिला था। हमले में सलमान घायल नहीं हुए। बलुचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल मलिक बलूच ने हमले की निंदा की और घायलों को नि:शुल्क इलाज मुहैया कराने की घोषणा की।