उज्जैन : शहर में तीन दिवसीय महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसमे देश-विदेश के ज्योतिषियों व वास्तु विशेषज्ञ शामिल रहेंगे. इसमें 500 से अधिक विद्वान ज्योतिष, वास्तु, पंचांग, औषधि विज्ञान, हस्तरेखा, महामृत्युंजय अनुष्ठान आदि विषयों पर विचार-विमर्श करेंगे और विद्वानों में 100 महिलाएं भी शामिल रहेंगी. इस सम्मेलन में जाकर आप ज्योतिषियों व वास्तु से जुडी सारी बाते जान सकेंगे और विशेषज्ञों से जरुरी निवारण भी पता कर सकेंगे. ये सम्मेलन शुक्रवार से शुरू हो जायेगा. 7अप्रैल को सुबह 11से दोपहर 2बजे तक पंचाग में फैली दुविधाओं एवं भ्रांतियां, सूर्य सिद्धांत एवं अन्य ग्रहों के अंतर व गणना आदि विषयों पर विद्वान विचार रखेंगे. महासम्मेलन में टैरो रीडर, हिलिंग, हस्तरेखा, वास्तु शास्त्र, अंकशास्त्र जैसे विषयों पर चर्चाएं होगी. समापन मौके पर ज्योतिष विद्वानों द्वारा एक घंटा आम लोगों का निशुल्क मार्गदर्शन भी करेंगे. मां शारदा ज्योतिषधाम अनुसंधान संस्थानम् के बैनर तले 8अप्रैल तक आयोजित इस महासम्मेलन में प्रमुख रूप से जितेंद्र शर्मा, अनुराधा राय सहित पं.एचएस रावत, पं.अजय भावी, अरुण बंसल आभा बंसल, शुभेष सरमन, कुमार गणेश, रेखा मेहता, किशनराज सारस्वत, संजय अग्रवाल, जयेश भाई आ रहे हैं. राशि के अनुसार करें ये काम, समाज में मिलेगा भरपूर मान-सम्मान इस राशि के लोग होते हैं, हद से ज्यादा कंजूस इन तीन राशियों में प्रबल होता है प्रेम विवाह का योग