लखनऊ: उत्तर प्रदेश के बरेली में एक दुखद हादसा हो गया है। जिले के फरीदपुर के अंतर्गत आने वाले पचौमी गांव में चार्जिंग पर लगे मोबाइल की बैट्री फटने से लगी आग में 8 महीने की बच्ची गंभीर रूप से झुलस गई। परिजन बच्ची को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में उपचार के दौरान बच्ची में दम तोड़ दिया। बता दें कि फरीदपुर के पचौमी गांव में रहने वाले सुनील कुमार के घर पर सौर ऊर्जा प्लांट लगा हुआ है। चार्जिग के दौरान उन्होंने बिस्तर पर मोबाइल रख दिया था। उसी बेड पर उनकी 8 महीने की बेटी रोली सो रही थी। परिजनों द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, अचानक मोबाइल की बैट्री में धमाका हो गया। इससे पहले कि परिवार वालों को पता चलता, आग पूरे बिस्तर पर फैल गई और सो रही रोली उसकी चपेट में आ गई। घरवाले दौड़े आए और किसी प्रकार आग बुझाई, मगर तब तक रोली गंभीर रूप से झुलस चुकी थी। घर वाले फ़ौरन उसे लेकर पास के अस्पताल गए और वहां से जिला अस्पताल की इमरजेंसी पहुंचे। डॉक्टर ने बच्ची का प्राथमिक इलाज करने के बाद उसे बर्न वार्ड में भर्ती किया। डॉक्टर ने बताया बच्ची लगभग 30 फीसदी झुलस गई थी और उपचार के दौरान बच्ची की मौत हो गई। हसन ने कोर्ट के आदेश के बाद भी नहीं हटाया अवैध मदरसा, अब प्रशासन ने चला दिया बुलडोज़र कोरोना काल में ऑक्सीजन की कमी से हुई मौतों की हो जांच.., दिया जाए मुआवज़ा - संसदीय कमेटी 'हिन्दुओं का समर्थन करना छोड़ वरना..', गाजियाबाद के डॉक्टर को 'सिर तन से जुदा' की धमकी