सूर्य ग्रहण महत्वपूर्ण खगोलीय घटना हैं. इस खगोलीय घटना का प्रभाव इस धरती और उसके प्रत्येक जीव पर जरूर होता है. वर्ष 2021 का आखिरी सूर्य ग्रहण शनिवार 4 दिसंबर 2021 को यानी आज लगने वाला है. यह पूर्ण सूर्यग्रहण है. सूर्य ग्रहण को वैज्ञानिक और धार्मिक दृष्टि से बहुत अहम् माना जाता है. आइए जानते हैं इस सूर्य ग्रहण से जुड़ी अहम बातें. गर्भवती महिलाओं को सूतक के बीच भी नहाना चाहिए और जब ग्रहण हट जाए तो भी नहाना आवश्यक होता है. गर्भवती महिलाओं को ग्रहण के वक़्त कुछ काटना, छीलना, तलना, छौंकना या बघारना नहीं चाहिए. ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक जब ग्रहण शुरू हो तब थोड़ा अनाज और पुराना पहना हुआ कपड़ा निकालकर साइड कर देना चाहिए और ग्रहण समाप्त होने के उपरांत उसे आदर सहित किसी सफाई-कर्मचारी को दान कर दें. इससे आपको शुभ फलों की प्राप्ती होगी ग्रहण में न करें ये काम:- 1- सूर्य ग्रहण के दिन सूतक काल में कुछ भी नहीं खाना चाहिए। कहा जाता है कि इससे नकारात्मक असर पड़ता है। 2- सूर्य ग्रहण के वक़्त में किसी भी प्रकार की पूजा नहीं करनी चाहिए। ईश्वर की प्रतिमा दूषित हो जाती है। 3- सूर्य ग्रहण के वक़्त में सूरज को नंगी आंखों से नहीं देखना चाहिए। इससे आपकी आंखें बिगड़ सकती हैं। 4- ग्रहण के वक़्त में गर्भवती महिलाओं को खाना-पीने की चीजें नहीं खाना चाहिए। इसके अतिरिक्त सूईं धागे का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इन राशियों के लिए बहुत अशुभ है सूर्यग्रहण, जानिए आपका राशिफल आज इन राशि के लोग होंगे मालामाल, यहाँ जानें अपना राशिफल राशिफल: आज बढ़ेगी धन-संपदा, इन राशिवालों को होगा बड़ा फायदा