2019 तक लांच करेगी ऑडी अपनी Q4 कार, जानिए फीचर

जर्मनी की वाहन निर्माता कंपनी ऑडी अपनी नई कार ऑडी Q4 को 2019 में लांच करने की घोषणा कर दी है। ये कंपनी की एसयूवी के क्षेत्र में लगातार बढ़ने की दिशा में कदम के तौर पर होगा। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर लॉन्च होने वाली ऑडी Q4 एसयूवी की चर्चा काफी हो रही हैं।

खासियत- इसके खासियत की बात की जाए तो इसमें फुल एचडी इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, 9.2 इंच का टचस्क्रीन नेविगेशन मॉनीटर, स्मार्टफोन चार्जिंग और अत्याधुनिक कनेक्टिविटी फीचर भी मिलेंगे। Q4 में न्यू जेनरेशन 4 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल दोनों ही वर्जन में 1.5 लीटर क्षमता के इंजन उपलब्ध होगा। 

इसके अलावा ऑडी Q4  5 सीटर Q4 का मुकाबला नई बीएमडब्ल्यू एक्स2, रेंज रोवर इवॉक और मर्सिडीज जीएलए से किया जाएगा। ये कार भी सेकेंड जेनरेशन Q3 के एमक्यूबी बेस पर डिजाइन की जाएगी। Q4 में सबसे ज्यादा ध्यान गाड़ी के अंदर के स्पेस पर दिया जाएगा ताकि दूसरी इस रेंज की गाड़ियों को टक्कर दी जा सके। Q4 की कुल लंबाई 4,500mm होगी जोकि Q3 से तकरीबन 110mm ज्यादा होगी। 

मारूति सुजुकी की नई सिएज फेसलिफ्ट अप्रैल 2017 तक भारत में होगी लॉन्च

होंडा की कारें हुई 10 हजार रुपए तक महंगी, जाने कब से लागू होंगी नई कीमत

 

Related News