जालंधर- शानदार और महँगी कारों के लिए दुनिया भर में मशहूर जर्मनी की लग्जरी कार निर्माता कंपनी अॉडी ने भारत में अपनी नई अॉडी Q5 पर से पर्दा उठाया है. एक्स शोरूम कीमत 53.25 लाख रुपए की कीमत वाली इस बेशकीमती कार में एक हाई टेक वेरियंट भी पेश किया गया है जो कि 57.60 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर उपलब्ध है. ये बेमिसाल कार बीएडब्ल्यू एक्स3, मर्सिडीज बेंज जीएलसी, लेक्सस एनएक्स 300 एच और वोल्वो एक्ससी60 जैसी एसयूवीज से टक्क्र लेगी. ऑडी इंडिया के प्रमुख राहिल अंसारी कहा कि, ‘‘हल्की बॉडी, नए डिजायन, नए इंफोटेनमेंट, नए फीचर आदि ऑडी क्यू5 को हमारे उन ग्राहकों के लिए सबसे अच्छा वाहन बनाते है जो रोड और ऑफरोड में वाहन चलाने का शौक रखते हैं’’. Audi Q5 के इस नए मॉडल में 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया गया है जोकि 7 स्पीड ड्यूल क्लच, आॅटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस है. इंजन 190 पीएस की पावर और 400 न्यूटन मीटर टॉर्क को जेनरेट करता है. वहीं इस गाड़ी की टॉप स्पीड 218 किलोमीटर प्रति घंटा है. इसे 0 से 100kmph की रफ्तार पकड़ने के लिए महज 7.1 सेकंड लगते है. एक लीटर ईंधन में 17.01 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. नई कार मॉडल पुराने मॉडल की मुकाबले ज्यादा लम्बी और चौड़ी है. इसमें सिग्नेचर एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट्स और हेक्सागोनल ग्रिल भी दिया गया है. इसमें हाई परफॉर्मेंस कारों की तरह एग्जॉस्ट भी दिया गया है. नई Q5 में कंपनी का पॉप्युलर 12.3 इंच इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है. इसके साथ ही सेंटर कंसोल के टॉप पर 8.3 इंच का फ्लोटिंग इन्फोटेनमेंट सिस्टम , थ्री जोन क्लाइमेट कंट्रोल, एएमआई कंट्रोल्स के लिए ट्रैकपैड, वायरलेस चार्जिंग सिस्टम आदि फीचर्स से भी ये कार सुसज्जित है. इलेक्ट्रिक कार सेगमेंट में उतरी ऑडी Hero HF Dawn की लांचिंग प्राग्मा इंडस्ट्रीज की हाइड्रोजन पावर्ड साइकिल