ऑडी ने डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में पेश किया था क्यू8 एसयूवी का कॉन्सेप्ट

वाहन निर्माता कंपनी ऑडी ने जनवरी में डेट्रॉयट मोटर शो-2017 में ऑडी क्यू8 एसयूवी का कॉन्सेप्ट पेश किया था। आपको बता दे कि यह क्यू8 का स्पोर्ट्स अवतार है, क्यू8, ऑडी की एसयूवी रेंज में सबसे टॉप पर होगी। ऑडी की इस कार में कई प्रकार के फीचर के साथ इसका कॉन्सेप्ट प्रदर्शित किया गया हैं। 

क्यू8 के इंजन की बात की जाए तो इसमें 3.0 लीटर का पेट्रोल इंजन के साथ माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम और इलेक्ट्रिक टर्बोचार्जर उपलब्ध कराया गया है। कंपनी ने बताया कि यह पहला हाइब्रिड सेटअप है। क्यू8 स्पोर्ट का इंजन 476 पीएस की पावर और 700 एनएम का टॉर्क देगा। क्यू8 कॉन्सेप्ट की तुलना में इस में 26 पीएस ज्यादा पावर मिलेगी। इसकी टॉप स्पीड 275 किमी प्रति घंटा है, जो कि क्यू8 कॉन्सेप्ट से 25 किमी प्रति घंटा ज्यादा है। क्यू8 स्पोर्ट को 100 की रफ्तार पाने में 4.7 सेकंड का वक्त लगेगा, इस मामले में यह क्यू8 कॉन्सेप्ट से 0.7 सेकंड आगे है।

इसके अलावा कंपनी का दावा है कि क्यू8 स्पोर्ट फुल टैंक में 1200 किलोमटर तक का सफर तय कर सकती है, जबकि क्यू8 इतने ही फ्यूल में 1000 किलोमीटर का सफर तय कर सकती है यानी यह करीब 100 किलोमीटर प्रति किलोमीटर का माइलेज़ देगी। इस में 85 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है और 900 वॉट प्रति घंटा की पावर देने वाली बैटरी लगी है। क्यू8 कॉन्सेप्ट को कंपनी ने हनीकॉम्ब ग्रिल के साथ पेश किया था, जबकि क्यू8 स्पोर्ट में ऑक्टागोनल ग्रिल दी गई है। इस में चौड़े व्हील आर्च, बड़ा रूफ स्पॉइलर, एल्यूमिनियम डिफ्यूज़र और ओवल एग्जॉस्ट टेलपाइप्स दिए गए हैं। इसके अलावा बता दे कि ऑडी की इस कार को अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्यू8 की बिक्री अगले साल शुरू हो सकती है। 

 

भारत में जल्द लांच होगी Tata Tigor, जानें खासियत

कतर एयरवेज भारत में जल्द शुरु करेगा एयरलाइन सेवा

 

Related News