हरारेः अंतरराष्ट्रीय टी20 क्रिकेट में एक बार फिर आॅस्ट्रेलिया के विस्फोटक ओपनर आरोन फिंच ने शतक जड़ा है ना केवल शतक जड़ा उन्होंने साथ ही यहाँ एक नया रिकॉर्ड बना कर चले गए. फिंच ने टी20 ट्राई सीरीज के तीसरे मैच के दौरान जिम्बाब्वे के खिलाफ टी20 क्रिकेट की सबसे बड़ी पारी खेली आैर इसी के साथ उन्होंने अपना ही पुराना रिकाॅर्ड ध्वस्त कर दिया. इससे पहले भी टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकाॅर्ड फिंच के ही नाम ही था. फिंच ने 29 अगस्त 2013 को इंग्लैंड के खिलाफ 63 गेंदों में 156 रनों की पारी खेली, जिसमें 11 चाैके आैर 14 छक्के शामिल रहे थे बता दें कि यहाँ पर फिंच ने 226.32 की स्ट्राइक रेट से 76 गेंदों का सामना करते हुए 172 रनों की पारी खेली. इस दाैरान उन्होंने 16 चाैके आैर 10 शानदार छक्के लगाए. बता दें कि विंडीज के गेल ने आईपीएल-2013 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए 175 रनों की पारी खेली थी. फिंच आॅलओवर टी20 फाॅरमेंट में बने सबसे बड़े स्कोर को पीछे छोड़ने में महज 4 रन पीछे रह गए. अगर फिंच 176 रनों तक पहुंच जाते तो उनके नाम टी20 क्रिकेट का सबसे बड़ा स्कोर हो जाता. क्रिकेट का एकलौता छक्का जो दूसरे शहर में जा गिरा था कुणाल पंड्या के ट्वीट पर भावुक हुई पत्नी बॉल टैम्परिंग पर ICC का बड़ा फैसला, अब होगी ये सजा