ऑट्रेलिया के जंगलों की आग के धुएं से प्रभावित हुआ ऑस्ट्रेलियन ओपन

पिछले कुछ दिनों पहले ऑट्रेलिया के जंगलों में लगी आग से निकले खतरनाक धुंए का असर ऑस्ट्रेलियन ओपन की तैयारियों पर भी पड़ रहा है. क्वालिफायर के दौरान बीते मंगलवार यानी 14 जनवरी 2020 को एक खिलाड़ी को सांस लेने में तकलीफ के कारण रिटायर होना पड़ा जबकि यूजीनी बुचार्ड को चिकित्सा सहायता लेनी पड़ी.

जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि मेलबर्न में हवा की गुणवत्ता का स्तर बेहद खराब है और नगर प्रशासन ने इसे खतरनाक करार दिया है. इन हालात में साल के पहले ग्रैंड स्लैम के क्वालिफाइंग मुकाबले देर से शुरू हुए. स्लोवेनिया की डालिला जाकुपोविच को स्विट्जरलैंड की स्टेफानी वोएजेले के खिलाफ मैच में बार-बार खांसी आने के बाद पीछे हटना पड़ा.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस बात का पता चला है कि बुचार्ड को छाती में तकलीफ के कारण मेडिकल टाइम आउट लेना पड़ा. जंहा बाद में उन्होंने तीसरा सेट और मैच जीता. मारिया शारापोवा को भी एक नुमाइशी मैच में बार-बार खांसी के कारण ब्रेक लेना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में लगी भीषण आग में कम से कम 27 लोग मारे जा चुके हैं और 2000 से अधिक घर तहस-नहस हो गए.

इस महान शतरंज खिलाड़ी ने गिरी के साथ खेला ड्रा मैच

Ind Vs Aus: कंगारुओं के खिलाफ नाकाम हुए रोहित और कोहली, 50 ओवर से पहले ही पवेलियन लौटी टीम इंडिया

एम एस धोनी इस दिन सचिन तेंदुलकर के साथ मैदान में कर सकते है वापसी

Related News