Ind Vs Aus: विराट ब्रिगेड से भिड़ने के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया टीम का ऐलान, चोटिल सीन एबॉट की जगह लेगा ये खिलाड़ी

मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया ने भारत दौरे के लिए एरॉन फिंच के नेतृत्व वाले वनडे स्क्वॉड में चोटिल तेज गेंदबाज सीन एबॉट के स्थान पर डार्सी शॉर्ट को शामिल किया है। बिग बैश लीग में चोटिल होने के बाद एबॉट टीम से बाहर हो गए हैं। वह साइड स्ट्रेन की वजह से चार सप्ताह तक मैदान से दूर रहेंगे। ऑस्ट्रेलियाई टीम भारत दौरे का आगाज़ मुंबई में 14 जनवरी को खेले जाने वाले वाले श्रृंखला के पहले वनडे से करेगी। 

दूसरा और तीसरा एकदिवसीय मुकाबला क्रमश: 17 जनवरी और 19 जनवरी को राजकोट और बेंगलुरु में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में तेज गेंदबाज के रूप में पहले से ही पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिशेल स्टार्क और केन रिचर्डसन मौजूद हैं, ऐसे में सीन एबॉट की जगह डार्सी शॉर्ट को मैदान पर उतारा गया है। 29 वर्ष के डार्सी शॉर्ट टॉप आर्डर के बल्लेबाज हैं और वह चाइनामैन गेंदबाजी भी करते हैं। वह ऑस्ट्रेलिया की तरफ से अब तक 4 वनडे और 20 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं। अब वे भारत के खिलाफ खेलते नज़र आएँगे।

ऑस्ट्रेलियाई टीम:-

एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, एलेक्स केरी, पैट कमिंस, पीटर हैंड्सकॉम्ब, जोश हेजलवुड, मार्नस लाबुशेन, केन रिचर्डसन, डार्सी शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, एश्टन टर्नर, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

ISL-6: ब्लास्टर्स और नॉर्थईस्ट युनाइटेड के बीच हुआ ड्रॉ

EPL: आर्सेनल को 2-1 से मात देकर, चेल्सी ने हासिल की जीत

फिर बेटी की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हुए 'दादा', सौरव की पोस्ट पर सना ने ली चुटकी

Related News