ऑस्ट्रेलिया में प्रेग्नेेंट महिला को भारतीय ने मारी कार से टक्कर, 2 साल की जेल

मेलबर्न: हाल में ऑस्ट्रेलिया में 32 साल की एक भारतीय महिला द्वारा एक प्रेग्नेंट महिला को कार से टक्कर मारने पर दो साल की सजा सुनाई गयी है. भारतीय महिला को जानबूझकर कानून तोड़ने का दोषी पाया गया है, जिसके चलते कोर्ट ने 2 साल की जेल की सजा सुनाई है. भारतीय महिला का नाम डिम्पल ग्रेस थॉमस बताया गया है. जिसकी कार एक प्रेग्नेंट महिला से टकरा गई थी, 

कार से टक्कर के कारण प्रेग्नेंट महिला को तुरंत डिलिवरी करानी पड़ी. किन्तु 2 दिन बाद महिला के बच्चे की मौत हो गई. जज जेम्स पैरिश ने कहा कि ड्राइविंग के लिए दिए गए निर्देश बेहद साफ थे. थॉमस पहले भी हाईवे के इन इंटरसेक्शन पर रह चुकी हैं और उन्होंने हमेशा कानून का पालन किया है. आपकी इस तरह की ड्राइविंग एक बच्ची की मौत की वजह नहीं बल्कि ये गंभीर अपराध है.

बताया गया है कि डिम्पल पहले नर्स और केयरर थीं. उन्हें 15 महीने जेल में गुजारने के बाद ही पेरोल मिल सकेगी. वही यह भी बताया गया है कि भारतीय महिला की सजा पूरी होने के बाद उन्हें भारत वापस भेजा जायेगा.

पढ़िए देश-विदेश से जुड़ी छोटी-बड़ी ताज़ा खबरे न्यूज़ ट्रैक पर सीधे अपने मोबाइल पर 

अबू धाबी से आई फ्लाइट का बड़ा हादसा होते हुए बचा

सिर्फ 92 पैसे में 10 लाख का ट्रैवल इंश्योरेंस

पूर्व मख्यमंत्री के बेटे ने फुटपाथ पर चलने वाले युवक को कुचला

मुंबई में ईमारत गिरने से मरने वालो के आकड़ो में हुआ इजाफा

बहुमंजिला इमारत गिरने से मरने वालों की संख्या हुई 10, हादसे में 22 हुए घायल

 

Related News