मेलबर्न : जापान की स्टार खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम फाइनल को चेक गणराज्य की खिलाड़ियों का आपसी मामला बनने से रोक दिया. नाओमी ओसाका ने गुरुवार को दूसरे सेमीफाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-2, 4-6, 6-4 से पराजित किया. शर्मनाक: गर्भवती महिला को जबरन अस्पताल से निकाला, सड़क पर दिया बच्ची को जन्म फाइनल में क्वितोवा से भिड़ेंगी ओसाका प्राप्त जानकारी के अनुसार फाइनल में नाओमी ओसाका का सामना चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा से मुकाबला होगा, जिन्होंने जाइंट किलर अमेरिका की डेनिएल कोलिंस पर 7-6, 6-0 से जीत दर्ज की. ओसाका पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में पहुंची हैं. ओसाका के नाम एक ग्रैंड स्लैम है जो उन्होंने पिछले साल यूएस ओपन के रूप में जीता था. WI vs ENG TEST : पहले ही दिन आक्रामक गेंदबाजी के आगे ध्वस्त हुई वेस्टइंडीज दो बार जीता है मुकाबला जानकारी के लिए बता दें इससे पहले पेत्रा क्वितोवा ने डेनियल कोलिंस के ड्रीम रन को सेमीफाइनल में ही रोक दिया. डेनियल कोलिंस ने अपने सेमीफाइनल तक के सफर में कई बड़ी खिलाड़ियों को उलटफेर का शिकार बनाया था. क्वितोवा ने भी पहली बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के फाइनल में प्रवेश किया है.क्वितोवा ने अभी तक केवल दो बार विंबलडन ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता है. पहले अनौपचारिक वनडे में इंडिया ए को मिली शानदार जीत भारत के खिलाफ मिली करारी हार के बाद कुछ रहा कप्तान विलियमसन का रिएक्शन दूसरे मैत्री मुकाबले में भी भारतीय महिला फुटबॉल टीम से हारा हॉन्गकॉन्ग