मेलबर्न : मशहूर बैडमिंटन खिलाडी मारिया शारापोवा और स्पेन के राफेल नडाल ने साल के पहले ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन में जीत से शुरुआत की है. केविन एंडरसन, गेल मोंफिल्स और एंजलिक केर्बर, स्लोने स्टीफंस ने भी टूर्नामेंट के पहले दिन सोमवार को अपने-अपने मुकाबले जीतकर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है. लेकिन लातविया की येलेना ओस्तापेंको पहले दौर में ही हार कर बाहर हो गई हैं. विवादों को पीछे छोड़, नए कोच के साथ न्यूज़ीलैंड दौरे पर जाएंगी मिताली राज नडाल ने भी किया शानदार प्रदर्शन सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार दूसरी वरीयता प्राप्त राफेल नडाल ने पुरुष सिंगल्स के पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स डकवर्थ को सीधे सेटों में 6-4, 6-3, 7-7 से हराया. उन्हें यह मुकाबला जीतने में सवा दो घंटे लगे. दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, फ्रांस के गेल मोंफिल्स, नीदरलैंड के रॉबिन हॉसे, रूस के कारेन खाचानोव, स्पेन के फर्नांडो वर्दास्को भी अगले दौर में पहुंच गए हैं. एएफसी एशियन कप : कतर ने उत्तर कोरिया को हराकर अंतिम-16 में बनाई जगह ऐसा रहा मुकाबला जानकारी के लिए बता दें 13वीं वरीयता प्राप्त काइल एडमंड को उलटफेर का शिकार हो गए. 57वीं रैंकिंग वाले चेक गणराज्य के टॉमस बेर्डिच ने ब्रिटेन के एडमंड को 6-3, 6-0, 7-5 से हराया. वही मारिया शारापोवा ने टूर्नामेंट के पहले दिन महिला सिंगल्स के पहले दौर के मैच में क्वालीफायर हैरी डार्ट को आसानी से हरा दिया. रूसी स्टार शारापोवा ने ब्रिटेन की डार्ट को 6-0, 6-0 से मात दी. IND vs AUS 2nd ODI : कल से एडिलेड में खेला जाएगा दूसरा वनडे एसिडिटी के कारण पहले वनडे से बाहर मार्श, अब पूरी तरह फिट भारतीय टीम में चयन पर यह बोले विजय शंकर