एशेज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलिया को लगा तगड़ा झटका

ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच होने वाली एशेज सीरीज से ठीक पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़ा झटका लगा है. खबर आ रहे है कि प्रैक्टिस के दौरान टीम के उपकप्तान डेविड वॉर्नर को गर्दन में चोट आ गई है. जिसके बाद उनका गाबा में होने वाले पहले टेस्ट में खेलना संदिग्ध हो गया है. हालाँकि उनके खेलने या न खेलने को लेकर टीम मैनेजमेंट की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है. हालांकि, वॉर्नर का कहना यही है कि वो 23 नवंबर से शुरू होने वाले इस मैच में जरूर खलेंगे.

कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वॉर्नर को ये चोट फील्डिंग प्रेक्टिस करने के दौरान लगी. हालंकि इसके फौरन बाद वॉर्नर को तुरंत ट्रीटमेंट दिया गया. इसके बाद वॉर्नर ने एक बयान देते हुए कहा कि, 'मैं एक ऊंची बॉल को पकड़ने की कोशिश कर रहा था कि तभी झटका आ गया. मैं फिजियो से ट्रीटमेंट ले रहा हूं और अगले 24 से 28 घंटे में मैं बिल्कुल ठीक हो जाऊंगा.'

वॉर्नर के मुताबिक, 'मुझे पहले ऐसी अकड़न कभी नहीं आई. मैं सही स्थिति में खड़ा नहीं रह पा रहा हूं. ऐसे में अभ्यास करने का कोई मतलब नहीं.'

 

इस पाकिस्तानी गेंदबाज ने कोहली को लेकर दिया बड़ा बयान

फाइनल में सुशील कुमार को मिला वॉकओवर

सचिन की बराबरी से दूर है विराट कोहली

DDCA करेगा पूर्व खिलाड़ियों का सम्मान

 

Related News